रुद्रपुर: अवैध रूप से पेड़ काटने के मामले में कोर्ट के आदेश पर रुद्रपुर नगर निगम के निवर्तमान मेयर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है की निवर्तमान मेयर सहित तीन लोगों ने वार्ड 12 सनकादिक तपस्थली राधाकृष्ण कुंड शैलजाफार्म से अवैध रूप से सागौन के पेड़ों को काटा था. जिसके बाद लट्ठे ठिकाने लगा दिए गये थे. ट्रांजिट कैंप पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोर्ट के आदेश पर ट्रांजिट थाना पुलिस ने निवर्तमान रुद्रपुर मेयर सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित महंत राम बालक दास वार्ड 12 सनकादिक तपस्थली राधाकृष्ण कुण्ड शैलजाफार्म थाना ट्रांजिट कैम्प ने तहरीर सौंप कर बताया वह खसरा 66 में गौशाला संचालित करता है. कई वर्षों से गऊ माता की सेवा कर रहा है. गायों की छाया के लिए उसने पेड़ लगाए थे. जिसमें कई पेड़ सागौन पेड़ थे. उक्त जमीन पर निवर्तमान मेयर सहित अन्य तीन लोग नजर गड़ाए हुए थे. 28 मार्च 2021 को आरोपियों ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिल कर सनकादिक तपस्थली राधाकृष्ण कुण्ड शैलजाफार्म में लगे पेड़ों को काट दिया. पेड़ों की जड़ों को उखाड़ कर आरोपियों ने कबाड़ गिरा कर काटे गए पेड़ों के निशान मिटा दिए. जिसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिसके बाद घटना की जानकारी अधिकारियों को भी दी गई.
पढे़ं- साल 2024 में उत्तराखंड सरकार के सामने कई बड़ी चुनौतियां! कैसे पार पाएंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी?
उससे पूर्व 6 अप्रैल 2021 को पेड़ों के काटने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई. इतना ही नहीं उसके द्वारा पेड़ काटने की शिकायत कार्यालय प्रभारी तराई केन्द्रीय वन निगम विभाग रुद्रपुर उधम सिंह नगर को की गई थी. शिकायत के क्रम में जांच के बाद शिकायत पाते हुए वन संरक्षक पश्चिमी वृत हल्द्वानी को पत्रांक सं0 398/2021 रुद्रपुर 23 अगस्त 2021 में शिकायत सही पाते हुए संबंधितों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की. 26 अगस्त 2023 को पीड़ित द्वारा निवर्तमान रुद्रपुर मेयर रामपाल सिंह निवासी शक्तिविहार कालोनी निकट अटरिया देवी मंदिर रुद्रपुर, रोशन अरोरा निवासी आवास विकास रुद्रपुर और विकास शर्मा निवासी नन्द विहार कालोनी गंगापुर रोड़ फुलसुंगा रुद्रपुर के शिकायती पत्र एसएसपी को डाक प्रेषित किया गया, लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. तब से मामला न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज की कोर्ट में चल रहा था. जिसके बाद कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मुकदमा दर्ज कर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.