काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ अभद्रता करना एक नाबालिग समेत चार महिलाओं को भारी पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग समेत एक अन्य महिला अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक आईटीआई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बाजपुर रोड स्थित मल्टीवाल फैक्ट्री के पास रहने वाले 70 वर्षीय अतर सिंह के साथ कुछ महिलाएं झगड़ा कर मारपीट कर रही हैं. जिसके बाद आईटीआई थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जब महिलाओं को रोकने की कोशिश की तो वे उल्टा उनके के साथ ही झगड़ने लगी. महिलाओं ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए उनके साथ गाली-गलौज भी की. जिसका पुलिसकर्मियों ने वीडियो बना लिया था. इस दौरान महिलाओं ने वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी का मोबाइल छीनने की कोशिश भी की.
पढ़ें- भ्रष्टाचार पर डीएम की कार्रवाई, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान के खिलाफ FIR के आदेश
मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी जोशी ने महिला पुलिस को मौके पर बुला लिया. इसके बाद पुलिस ने मोनी उर्फ माही, राजेश्वरी और एक नाबालिग समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस के साथ मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया.
पुलिस ने मोनी और माही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिग लड़की और एक अन्य महिला फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. वहीं बुजुर्ग से मारपीट करने के आरोप में भी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
आईटीआई थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उक्त महिलाएं ने उल्टा पुलिस को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर उन्हें धमकाने लगी.