रुद्रपुरः एक युवक को लोन दिलाने के नाम पर उसकी जमीन के कागजातों का दुरुपयोग करके तीन आरोपियों ने लोन ले लिया. जैसे ही युवक को इस बात की जानकारी हुई तो उसने रुद्रपुर कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर क्षेत्र के आनंद खेड़ा निवासी शंकर कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ माह पहले उसकी मुलाकात मनिहार खेड़ा कीरतपुर निवासी प्रताप सिंह, अजीत चौहान तथा शांति विहार निवासी हर प्रसाद से हुई थी. इस दौरान उन्होंने खुद को एक फाइनेंस कंपनी में फिल्ड ऑफिसर बताया. उन्होंने युवक को झांसे में लेते हुए उसे अच्छा खासा लोन दिलाने की बात कही. वहीं तीनों की बात पर विश्वास कर युवक ने उन्हें जमीन के कागजात, आधार कार्ड और पेन कार्ड के साथ ही पांच हजार रुपए दे दिए.
ये भी पढ़ेंः गैस सिलेंडर चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं, कई माह बाद भी उसका लोन पास नहीं हुआ. इस दौरान उसे पता चला कि तीनों आरोपितों ने उसके कागजातों का दुरुप्रयोग कर अपने लिए बाइक, एलईडी और मोबाइल फोन लोन पर लिया है. इस मामले में जब उसके द्वारा आरोपियों को कॉल किया गया तो उसे धमकी दी गई.
सीओ अमित कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.