ETV Bharat / state

मजदूरी मांगने पर युवक को जिंदा जलाने का आरोप, पुलिस कह रही-खुद लगाई आग

मजदूरी मांगने पर एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. परिवारीजनों ने पड़ोस के ही दो युवकों पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस इस मामले में कुछ और ही कहानी बता रही है.

rudrapur
युवक को जिंदा जलाने का प्रयास
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:26 PM IST

रुद्रपुर: रम्पुरा क्षेत्र में एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने पड़ोस के दो युवकों पर आरोप लगाया है. घायल विवेक कोली के भाई ने पुलिस को लिखित में शिकायत की है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है. इस मामले में पुलिस कुछ और ही कहानी बता रही है.

ये भी पढ़ें: मदन कौशिक को सल्ट में जीत की उम्मीद, कहा- सहानुभूति वोट से होंगे विजयी

परिजनों ने कोतवाली पुलिस को लिखित में इसकी शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि 9 अप्रैल को पड़ोस के रहने वाले शिवा और टिंकू पीड़ित युवक को मजदूरी करने के लिए साथ लेकर गए हुए थे. इस दौरान दोनों ने विवेक को 200 रुपये देने की बात कही थी. काम करने के बाद जब विवेक ने पैसे मांगे तो उन्होंने उसे महज 100 रुपये पकड़ा दिए. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई.

परिजनों के मुताबिक देर रात 9 बजे जब विवेक बाजार से घर लौट रहा था, तभी शिवा और टिंकू ने उसे घर के पास रोक लिया. दोनों ने पहले विवेक की जमकर पिटाई की, फिर बाइक से पेट्रोल निकालकर उसके ऊपर डाल दिया और आग लगा दी. घटना की सूचना पर परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझायी और उसे जिला अस्पताल ले गए. आग लगने से विवेक का शरीर बुरी तरह जल गया है. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के अंतिम गांव गौंडार में जल्द मिलेगी बिजली की सुविधा

शिकायत के बाद भी अबतक पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है. सीओ सिटी अमित कुमार का कहना है कि घायल युवक विवेक ने खुद ही पेट्रोल छिड़ककर अपने आप को आग लगाई है. मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर: रम्पुरा क्षेत्र में एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का मामला सामने आया है. फिलहाल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने पड़ोस के दो युवकों पर आरोप लगाया है. घायल विवेक कोली के भाई ने पुलिस को लिखित में शिकायत की है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है. इस मामले में पुलिस कुछ और ही कहानी बता रही है.

ये भी पढ़ें: मदन कौशिक को सल्ट में जीत की उम्मीद, कहा- सहानुभूति वोट से होंगे विजयी

परिजनों ने कोतवाली पुलिस को लिखित में इसकी शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि 9 अप्रैल को पड़ोस के रहने वाले शिवा और टिंकू पीड़ित युवक को मजदूरी करने के लिए साथ लेकर गए हुए थे. इस दौरान दोनों ने विवेक को 200 रुपये देने की बात कही थी. काम करने के बाद जब विवेक ने पैसे मांगे तो उन्होंने उसे महज 100 रुपये पकड़ा दिए. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई.

परिजनों के मुताबिक देर रात 9 बजे जब विवेक बाजार से घर लौट रहा था, तभी शिवा और टिंकू ने उसे घर के पास रोक लिया. दोनों ने पहले विवेक की जमकर पिटाई की, फिर बाइक से पेट्रोल निकालकर उसके ऊपर डाल दिया और आग लगा दी. घटना की सूचना पर परिजनों ने जैसे-तैसे आग बुझायी और उसे जिला अस्पताल ले गए. आग लगने से विवेक का शरीर बुरी तरह जल गया है. जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग के अंतिम गांव गौंडार में जल्द मिलेगी बिजली की सुविधा

शिकायत के बाद भी अबतक पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है. सीओ सिटी अमित कुमार का कहना है कि घायल युवक विवेक ने खुद ही पेट्रोल छिड़ककर अपने आप को आग लगाई है. मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.