ETV Bharat / state

घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज - रुद्रपुर पुलिस

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 12 लोगों पर घर में घुसकर पूर्व में कराए गए मुकदमे वापस लेने की धमकी देते हुए परिवारजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

police
police
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 2:17 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने 12 लोगों पर घर में घुसकर पूर्व में कराए गए मुकदमे वापस लेने की धमकी देते हुए परिवारजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कैनाल कॉलोनी निवासी भगवती देवी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर उन्होंने केस दर्ज किया था. जिसको लेकर वह सभी लोग उनसे रंजिश रखते हैं. वह सभी तब से उनपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

कुछ दिन पहले मोहल्ले के ही विशाल, कपिल, शिवम, अमर कश्यप, राजा उसका भाई, विकेश यादव, परमानंद यादव, गोपाल, संजय, संजय का भाई और चरनजीत शर्मा उनके घर आए और मुकदमा वापसी का दबाव बनाने लगे. इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया. पीड़िता ने बताया कि शनिवार को उसकी तबीयत खराब थी. इस पर उनके पति दवा लेने जा रहे थे. तभी रास्ते में आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गए.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट हुई दून पुलिस, वसूला दो लाख से अधिक का जुर्माना

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने 12 लोगों पर घर में घुसकर पूर्व में कराए गए मुकदमे वापस लेने की धमकी देते हुए परिवारजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कैनाल कॉलोनी निवासी भगवती देवी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर उन्होंने केस दर्ज किया था. जिसको लेकर वह सभी लोग उनसे रंजिश रखते हैं. वह सभी तब से उनपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं.

कुछ दिन पहले मोहल्ले के ही विशाल, कपिल, शिवम, अमर कश्यप, राजा उसका भाई, विकेश यादव, परमानंद यादव, गोपाल, संजय, संजय का भाई और चरनजीत शर्मा उनके घर आए और मुकदमा वापसी का दबाव बनाने लगे. इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए उस पर हमला कर दिया. पीड़िता ने बताया कि शनिवार को उसकी तबीयत खराब थी. इस पर उनके पति दवा लेने जा रहे थे. तभी रास्ते में आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गए.

पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अलर्ट हुई दून पुलिस, वसूला दो लाख से अधिक का जुर्माना

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.