ETV Bharat / state

महिला हेल्पलाइन प्रभारी को फोन पर भेजा अश्लील मैसेज, मुकदमा दर्ज - kashipur latest news

महिला हेल्पलाइन प्रभारी से फोन पर अभद्रता और अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक की तलाश में पुलिस जुट गई है. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

Case filed against youth who sent obscene messages on phone to female helpline in-charge
महिला हेल्पलाइन प्रभारी को फोन पर अश्लील मैसेज भेजने वाले युवक के खिलाफ मुकद
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 7:07 PM IST

काशीपुर: पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले की तफ्तीश में जुटी महिला हेल्पलाइन प्रभारी से मोबाइल पर अश्लील बात करने और व्हाट्सएप परअश्लील फोटो और वीडियो भेजने के मामले में एक्शन लिया है. हेल्पलाइन प्रभारी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

काशीपुर कोतवाली में महिला हेल्पलाइन प्रभारी वीना पपोला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते चार मई की शाम 5 बजे वह सरकारी कार्य में व्यस्त थीं. इसी दौरान मोबाइल पर एक अज्ञात लड़की ने फोन कर खुद को सहोता हॉस्पिटल में कार्यरत बताते हुए कहा कि मनदीप नामक व्यक्ति उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. बात न करने पर उसे ग्रुप में एड करने की धमकी भी दे रहा है. लड़की ने यह भी बताया कि आरोपी युवक उसकी वीडियो फोटो को गलत तरीके से सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है. आरोपी युवक बार-बार अस्पताल के नंबर पर भी फोन कर उसे परेशान कर रहा है.

पढ़ें- बजट सत्र: कर्ज से उबरने के लिए धामी सरकार की कवायद, जानें क्या रहेगी रणनीति

महिला पुलिस अधिकारी ने जब शिकायतकर्ता लड़की को कोतवाली बुलाया तो उसने खुद को ड्यूटी पर बताकर वहां आने में असमर्थता जताई. जब महिला अधिकारी वीना पपोला ने आरोपी युवक के नंबर पर फोन किया तो उसने अपना नाम मनदीप बताया. वह महिला अधिकारी से भी अश्लील और अभद्र भाषा में बात करने लगा.

इसी दिन आरोपी युवक ने रात 10 बजे बार-बार महिला अधिकारी के मोबाइल फोन पर कॉल किए. इस पर महिला अधिकारी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद दूसरे दिन आरोपी मनदीप ने महिला अधिकारी के व्हाट्सएप पर गंदी एवं अश्लील फोटो और वीडियो भेजने लगा. पुलिस ने महिला अधिकारी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक मनदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

काशीपुर: पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले की तफ्तीश में जुटी महिला हेल्पलाइन प्रभारी से मोबाइल पर अश्लील बात करने और व्हाट्सएप परअश्लील फोटो और वीडियो भेजने के मामले में एक्शन लिया है. हेल्पलाइन प्रभारी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

काशीपुर कोतवाली में महिला हेल्पलाइन प्रभारी वीना पपोला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते चार मई की शाम 5 बजे वह सरकारी कार्य में व्यस्त थीं. इसी दौरान मोबाइल पर एक अज्ञात लड़की ने फोन कर खुद को सहोता हॉस्पिटल में कार्यरत बताते हुए कहा कि मनदीप नामक व्यक्ति उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहा है. बात न करने पर उसे ग्रुप में एड करने की धमकी भी दे रहा है. लड़की ने यह भी बताया कि आरोपी युवक उसकी वीडियो फोटो को गलत तरीके से सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दे रहा है. आरोपी युवक बार-बार अस्पताल के नंबर पर भी फोन कर उसे परेशान कर रहा है.

पढ़ें- बजट सत्र: कर्ज से उबरने के लिए धामी सरकार की कवायद, जानें क्या रहेगी रणनीति

महिला पुलिस अधिकारी ने जब शिकायतकर्ता लड़की को कोतवाली बुलाया तो उसने खुद को ड्यूटी पर बताकर वहां आने में असमर्थता जताई. जब महिला अधिकारी वीना पपोला ने आरोपी युवक के नंबर पर फोन किया तो उसने अपना नाम मनदीप बताया. वह महिला अधिकारी से भी अश्लील और अभद्र भाषा में बात करने लगा.

इसी दिन आरोपी युवक ने रात 10 बजे बार-बार महिला अधिकारी के मोबाइल फोन पर कॉल किए. इस पर महिला अधिकारी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद दूसरे दिन आरोपी मनदीप ने महिला अधिकारी के व्हाट्सएप पर गंदी एवं अश्लील फोटो और वीडियो भेजने लगा. पुलिस ने महिला अधिकारी की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक मनदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.