काशीपुर: युवक हर्षित शर्मा की आत्महत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक के पिता ने इस मामले में एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने दो युवतियों समेत एक युवक पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों का आरोप है कि हर्षित की प्रेमिका ने उसके व्हट्सएप पर आत्महत्या का लाइव वीडियो भी देखा था. युवक ने व्हट्सएप मैसेज में अपने तीनों दोस्तों को लिखा था कि वो सब जेल भी जाएंगे.
मृतक के परिजनों के मुताबिक, आत्महत्या करने से पहले हर्षित ने अपनी प्रेमिका समेत एक अन्य युवती और एक युवक के साथ काफी देर तक चैटिंग की थी. हर्षित की अपनी प्रेमिका से लंबी बहस हुई थी. परिजनों को आरोप है तभी तीनों ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया था.
बता दें कि बीती 10 अगस्त को काशीपुर में वार्ड नंबर 30 के पूर्व पार्षद विपिन शर्मा पप्पी के रिश्तेदार मनोज शर्मा के बड़े बेटे हर्षित शर्मा उर्फ गुड्डू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतक के पिता मनोज शर्मा ने मोहल्ला आवास विकास निवासी एक युवती, मोहल्ला टांडा निवासी एक युवक और एक अन्य युवती पर व्हट्सएप पर चैटिंग के माध्यम से उसके बेटे को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- छिद्दरवाला के पास जंगल में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, गुड्डू अपने पिता मनोज शर्मा के साथ दिल्ली से टीवी और डिश का रिमोट लाने का काम करता है. घटना वाली रात को 11 बजे तक गुड्डू घर के बाहर बैठा देखा गया था, लेकिन रात को करीब एक बजे मां ने देखा कि गुड्डू पंखे से लटका हुआ है. आनन-फानन में परिवार वालों ने आसपास के लोगों के साथ पुलिस को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में हर्षित को प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया था.