ETV Bharat / state

रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट प्रकरण, बीजेपी नेता समेत सात पर FIR

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:52 PM IST

रुद्रपुर में बीजेपी नेता समेत सात लोगों के खिलाफ रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

रुद्रपुर
रुद्रपुर

रुद्रपुर: रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में बीजेपी नेता समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन कर मामले का जांच शुरू कर दी है. मामला ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र का है.

रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट प्रकरण

जानकारी के मुताबिक, आदर्श कॉलोनी निवासी पप्पू प्रजापति का अटरिया मोड आवास विकास में अतिथि के नाम से रेस्टोरेंट है. प्रजापति का कहना है कि सोमवार देर शाम वे अपने बेटे पवन प्रजापति, संजू और रवि के साथ रेस्टोरेंट में काम कर रहे थे. तभी एक युवक उनके रेस्टोरेंट में आया. जिसने अपनी बाइक रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़ी की थी, जब वो युवक रेस्टोरेंट से खाना लेकर बाहर गया तो बाइक खड़ी करने को लेकर उसकी एक अन्य युवक से बहस हो गई. हालांकि रेस्टोरेंट से गए युवक ने बाहर खड़े अन्य युवक से माफी भी मांगी. बावजूद इसके दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. हालांकि कुछ देर बाद दूसरा युवक वहां से चला गया.

पढ़ें- फेसबुक पर ठगों का 'जाल', निशाने पर करीबी और रिश्तेदार

प्रजापति के मुताबिक, कुछ देर बाद ही दूसरा युवक 15-20 हथियारबंद दबंगों के साथ उनके रेस्टोरेंट में आया और पथराव शुरू कर दिया. दबंगों ने रेस्टोरेंट के बाहर रखा चाऊमीन और मोमो के काउंटर को पलटकर सड़क पर फेंक दिया. दबंग लाठी डंडे और पथराव कर रेस्टोरेंट का शीशा तोड़कर दूसरी मंजिल में घुस गए. वहां पर काउंटर में रखे लाखों रुपये और लेपटॉप लेकर तीन आरोपी पहले फरार हो गए, जबकि बाकी ने रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल में भी जमकर तोड़ फोड़ की.

बवाल की सूचना पर सीओ अमित कुमार, ट्रांजिट कैम्प थाना एसआई अर्जुन गिरी और कौशल भाकुनी मयफोर्स मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर पुलिस ने बीजेपी नेता राधेश शर्मा सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है.

रुद्रपुर: रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में बीजेपी नेता समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन कर मामले का जांच शुरू कर दी है. मामला ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र का है.

रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट प्रकरण

जानकारी के मुताबिक, आदर्श कॉलोनी निवासी पप्पू प्रजापति का अटरिया मोड आवास विकास में अतिथि के नाम से रेस्टोरेंट है. प्रजापति का कहना है कि सोमवार देर शाम वे अपने बेटे पवन प्रजापति, संजू और रवि के साथ रेस्टोरेंट में काम कर रहे थे. तभी एक युवक उनके रेस्टोरेंट में आया. जिसने अपनी बाइक रेस्टोरेंट के बाहर सड़क किनारे खड़ी की थी, जब वो युवक रेस्टोरेंट से खाना लेकर बाहर गया तो बाइक खड़ी करने को लेकर उसकी एक अन्य युवक से बहस हो गई. हालांकि रेस्टोरेंट से गए युवक ने बाहर खड़े अन्य युवक से माफी भी मांगी. बावजूद इसके दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. हालांकि कुछ देर बाद दूसरा युवक वहां से चला गया.

पढ़ें- फेसबुक पर ठगों का 'जाल', निशाने पर करीबी और रिश्तेदार

प्रजापति के मुताबिक, कुछ देर बाद ही दूसरा युवक 15-20 हथियारबंद दबंगों के साथ उनके रेस्टोरेंट में आया और पथराव शुरू कर दिया. दबंगों ने रेस्टोरेंट के बाहर रखा चाऊमीन और मोमो के काउंटर को पलटकर सड़क पर फेंक दिया. दबंग लाठी डंडे और पथराव कर रेस्टोरेंट का शीशा तोड़कर दूसरी मंजिल में घुस गए. वहां पर काउंटर में रखे लाखों रुपये और लेपटॉप लेकर तीन आरोपी पहले फरार हो गए, जबकि बाकी ने रेस्टोरेंट की दूसरी मंजिल में भी जमकर तोड़ फोड़ की.

बवाल की सूचना पर सीओ अमित कुमार, ट्रांजिट कैम्प थाना एसआई अर्जुन गिरी और कौशल भाकुनी मयफोर्स मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर पर पुलिस ने बीजेपी नेता राधेश शर्मा सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.