रुद्रपुर: एक महिला ने एक युवक पर घर में घुसकर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि शोर मचाने पर आरोपी युवक ने उसकी पिटाई कर दी. बाद में मोहल्ले के लोगों को देख आरोपी महिला को रेप करने और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला का कहना है कि आरोपी गांव का रहने वाला है और रिश्ते में देवर लगता है. महिला ने आरोपी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस को सौंपी तहरीर में महिला ने बताया कि 28 जून की दोपहर 3 बजे वह घर पर अकेली थी, तभी उसका गांव का रहने वाला देवर मोहम्मद शफीक घर में घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा.
पढ़ें-काशीपुर में बेटी के प्रेम विवाह करने पर फांसी के फंदे पर झूला पिता
जब महिला ने इसका विरोध किया और शोर मचाने लगी तो आरोपी ने उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों को देख आरोपी मौके से फरार हो गया. इससे पूर्व भी 6 महीने पहले आरोपी द्वारा गांव में महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. गांव के लोगो द्वारा पंचायत कर मामले में समझौता करवा दिया था. फिलहाल, महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और तलाश के लिए टीम लगा दी है.
कोतवाल विजेंद्र शाह ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को तहरीर सौंपकर अपने देवर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की जांच कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.