रुद्रपुर: बीजेपी में दबंग विधायक राजकुमार ठुकराल के भाई के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में गाली-गलौज और धमकी के मामले में धारा 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. कांग्रेस पार्षद की तहरीर पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में विधायक के भाई संजय ठुकराल ने भी कांग्रेस पार्षद के बेटे पर भी मुकदमा दर्ज कराया है.
रुद्रपुर नगर निगम में वार्ड नंबर- 31 से कांग्रेस पार्टी की सुनीता मुंजाल पार्षद है. जानकारी के मुताबिक, 30 जून को पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) ईश्वर कॉलोनी में सड़क बनाई जा रही थी. सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस पार्षद के बेटे सचिन मुंजाल ने हंगामा करते हुए काम को रुकवा दिया था.
पढ़ें- ऋषिकेश: वाहवाही लूटने के चक्कर में नगर निगम की हो गई फजीहत, चर्चाओं का बाजार गर्म
इस दौरान विधायक राजकुमार के भाई संजय ठुकराल भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई. बाद में कांग्रेस पार्षद ने विधायक के भाई पर उनके बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर दी.
विधायक के भाई पर मुकदमा दर्ज होने के बाद संजय ठुकराल की तहरीर पर कांग्रेस पार्षद के बेटे पर भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. इस मामले में रुद्रपुर कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने कहा कि दोनों की तहरीर एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.