काशीपुर: जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की रकम हड़पने के मामले में प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े एक व्यक्ति ने उसके साथ धोखाधड़ी (fraud in the name of selling land in kashipur) करने और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी (Case of threatening to kill in Kashipur) देने का आरोप लगाया है. मामले में काशीपुर के आढ़ती और उसके बेटा बेटी के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धराओं में मुकदमा (fraud case registered in kashipur) दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी जाहिद हुसैन पुत्रा साबिर हुसैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह खेतीबाड़ी के कार्य के साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि रामनगर रोड स्थित राम श्याम कालोनी तथा हाल देवस्थली निवासी आढ़ती रघुनाथ अरोरा पुत्र बहादुर चन्द्र ने बीते वर्ष 1 फरवरी 2021 को ग्राम बांसखेड़ा कला में एक जमीन बेचने का सौदा एक करोड़ 36 लाख में किया था. इस दौरान पहले उसके द्वारा पांच लाख बयाने के रूप में दिये गये थे.
पढ़ें- CM धामी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद बड़े बदलाव की तैयारी, शासन से लेकर योजनाओं तक में दिखेगा असर
उसने कहा अब तक उसके द्वारा रघुनाथ अरोरा के कहने पर वाराणसी के चित्तूरपुर मेहमूर गंज दीप नगर कालोनी निवासी उनकी पुत्री मनी अरोरा पत्नी केतन अरोरा के खाते में कुल साठ लाख रुपये भेजे जा चुके हैं. बाकी रकम रकम रघुनाथ अरोरा तथा उनके पुत्र विराट अरोरा को नकद दी जा चुकी है. आरोप है कि उसके द्वारा 1 करोड़ 36 लाख रुपये की रकम देने के बावजूद भी रघुनाथ अरोरा द्वारा बैनामा नहीं कराया गया. जब उसके द्वारा जमीन की खतौनी निकलवायी गई तो पता चला कि उपरोक्त जमीन मनी अरोरा पत्नी केतन अरोरा के नाम पर दर्ज है, जबकि रघुनाथ अरोरा ने स्वयं को भूमि का मालिक बताया था.
पढ़ें- चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की बंपर जीत, देखें जश्न की तस्वीरें
रघुनाथ अरोरा ने संपर्क करने पर बताया कि अब उनके द्वारा उससे 1 करोड़ 36 लाख रुपये की रकम हड़प ली है. रघुनाथ अरोरा और उसके पुत्र तथा पुत्री ने पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी. तहरीर में कहा कि रघुनाथ अरोरा पर कानुपर व देहरादून में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. रघुनाथ अरोरा मनी अरोरा व विराट अरोरा कूट रचित दस्तावेज व गैंग बनाकर लोगों की रकम हड़पते हैं. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.