रुद्रपुर: बिंदुखेड़ा क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के लोग घायल हो गए हैं. पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है. साथ ही पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से भी न्याय की गुहार लगाई है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें रुद्रपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे, जिसपर एक पक्ष के कई लोगों ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन लोगों पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया. अब मार पीट का वीडियो सामने आया है. जिसमें कुछ महिलाएं और पुरुष लाठियां लेकर दूसरे पक्ष की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही जुताई कर रहे ट्रैक्टर को भी रोकते दिखाई दे रहे हैं.
इस घटना में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दो सगे भाइयों सहित 6 लोगों को घायल कर दिया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित 6 लोगों पर केस दर्ज किया है. इधर पीड़ित पक्ष ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से विवादित 20 एकड़ जमीन को वापस दिलाने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि एसडीएम के कहने पर वे जमीन जोतने गए थे, लेकिन वहां उनपर जानलेवा हमला किया गया.