काशीपुर: उधम सिंह नगर में बिजली विभाग को लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी की सूचनाएं मिल रहीं थीं, जिनके आधार पर आज काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कई लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, जिनके खिलाफ विभाग ने बिजली चोरी करने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
बता दें, विद्युत वितरण खंड के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में बिजली विभाग टीम बरखेड़ा पांडेय गांव में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 23 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़े गए. इस दौरान टीम ने जिन-जिन लोगों के यहां बिजली चोरी की जा रही थी, उनके केबल व अन्य महत्वपूर्ण उपकरण कब्जे में ले लिए हैं.
पढ़ें- विस अध्यक्ष की पुत्री की सगाई में महाराष्ट्र के राज्यपाल सहित कई गणमान्य हुए शामिल
विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि सभी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.