जसपुर: उधम सिंह नगर जिले की जसपुर कोतवाली में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं. तीनों मामलों में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पहला मामला: दहेज के लिए गर्भवती से मारपीट
मोहल्ला जुलाहान निवासी गुलजमा ने कोतवाली में जो तहरीर है उसके मुताबिक तीन साल पहले उसकी शादी अमृतपुर पट्टी निवासी वसीउर्रहमान पुत्र दुलारे खां से हुई थी. शादी में काफी दान दहेज दिया गया था. लेकिन पति, ससुर दुलारे खां पुत्र कदीर खा, ननद शबनम, नन्दोई मुहम्मद फिरोज खां उर्फ बबलू पुत्र प्यारे खां निवासी नई बस्ती अमृतपुर जसपुर दहेज से खुश नहीं थे.
पढ़ें- गजब! छात्रवृत्ति के लिए दलालों ने कक्षा चार तक पढ़े व्यक्ति को दिखा दिया बीएड
पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद तक तो सब सही चलता रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने एक बाइक और 50 हजार रुपए की मांग की, लेकिन पीड़ित ने दहेज लाने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की. जब आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तब वह गर्भवती थी. इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया.
दूसरा मामला: दहेज के लिए जान से मारने की कोशिश
दूसरा मामला महुआडाबरा निवासी मोनिका का है. मोनिका ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसकी शादी अमरोहा निवासी अभय ठाकुर से हुई थी. पति अभय, सास सरोज, ससुर हरि ओम विवाह में मिले उपहारों से खुश नहीं थे. पीड़िता का आरोप है कि शादी के अगले दिन ही उन्होंने उसके कपड़े और जेवर छीन लिए थे और दहेज में दो लाख नगद और कार लाने की मांग करने लगे. जिसका उनसे विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता का आरोप है कि नवंबर में उसे जान से मारने की भी कोशिश की गई, लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके आई गई थी.
पढ़ें- उत्तराखंड: फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा 2022 विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल
तीसरा मामला: दहेज के लिए महिला को घर से निकाला
तीसरा मामाले मोहल्ला जुलाहान निवासी सबीहा खातून का है. सबीहा खातून ने ससुरालियों पर दहेज का आरोप लगाया है. पीड़िता सबीहा के मुताबिक उसका शादी बीते साल चार फरवीर को नोशेर वाने आदिल निवासी पुरानी सीमापुरी, दिल्ली से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद तक तो सब ठीक चल रहा था. लेकिन बाद में पति, सास नईमा, जेठ नौशाद, जेठानी शमा और ननद बेबी शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे. बाद में वे दहेज में तीन लाख रुपए नगदी और ऑल्टो कार लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. विरोध करने पर ससुरालियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की. आरोप है कि पांच माह बाद आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.
तीनों मामले के बारे में जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि पीड़िताओं की तहरीर पर दहेज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई हैं. जांच के आधार सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.