ETV Bharat / state

जसपुर: दहेज उत्पीड़न के तीन मामलों में 12 नामजद - जसपुर न्यूज

तीनों मामलों में पुलिस ने पीड़िताओं की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jaspur
जसपुर
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 2:17 AM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:34 AM IST

जसपुर: उधम सिंह नगर जिले की जसपुर कोतवाली में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं. तीनों मामलों में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दहेज उत्पीड़न के तीन मामलों में 12 नामजद

पहला मामला: दहेज के लिए गर्भवती से मारपीट
मोहल्ला जुलाहान निवासी गुलजमा ने कोतवाली में जो तहरीर है उसके मुताबिक तीन साल पहले उसकी शादी अमृतपुर पट्टी निवासी वसीउर्रहमान पुत्र दुलारे खां से हुई थी. शादी में काफी दान दहेज दिया गया था. लेकिन पति, ससुर दुलारे खां पुत्र कदीर खा, ननद शबनम, नन्दोई मुहम्मद फिरोज खां उर्फ बबलू पुत्र प्यारे खां निवासी नई बस्ती अमृतपुर जसपुर दहेज से खुश नहीं थे.

पढ़ें- गजब! छात्रवृत्ति के लिए दलालों ने कक्षा चार तक पढ़े व्‍यक्ति को दिखा दिया बीएड

पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद तक तो सब सही चलता रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने एक बाइक और 50 हजार रुपए की मांग की, लेकिन पीड़ित ने दहेज लाने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की. जब आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तब वह गर्भवती थी. इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया.

दूसरा मामला: दहेज के लिए जान से मारने की कोशिश
दूसरा मामला महुआडाबरा निवासी मोनिका का है. मोनिका ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसकी शादी अमरोहा निवासी अभय ठाकुर से हुई थी. पति अभय, सास सरोज, ससुर हरि ओम विवाह में मिले उपहारों से खुश नहीं थे. पीड़िता का आरोप है कि शादी के अगले दिन ही उन्होंने उसके कपड़े और जेवर छीन लिए थे और दहेज में दो लाख नगद और कार लाने की मांग करने लगे. जिसका उनसे विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता का आरोप है कि नवंबर में उसे जान से मारने की भी कोशिश की गई, लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके आई गई थी.

पढ़ें- उत्तराखंड: फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा 2022 विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल

तीसरा मामला: दहेज के लिए महिला को घर से निकाला
तीसरा मामाले मोहल्ला जुलाहान निवासी सबीहा खातून का है. सबीहा खातून ने ससुरालियों पर दहेज का आरोप लगाया है. पीड़िता सबीहा के मुताबिक उसका शादी बीते साल चार फरवीर को नोशेर वाने आदिल निवासी पुरानी सीमापुरी, दिल्ली से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद तक तो सब ठीक चल रहा था. लेकिन बाद में पति, सास नईमा, जेठ नौशाद, जेठानी शमा और ननद बेबी शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे. बाद में वे दहेज में तीन लाख रुपए नगदी और ऑल्टो कार लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. विरोध करने पर ससुरालियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की. आरोप है कि पांच माह बाद आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.

तीनों मामले के बारे में जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि पीड़िताओं की तहरीर पर दहेज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई हैं. जांच के आधार सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जसपुर: उधम सिंह नगर जिले की जसपुर कोतवाली में शनिवार को दहेज उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं. तीनों मामलों में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

दहेज उत्पीड़न के तीन मामलों में 12 नामजद

पहला मामला: दहेज के लिए गर्भवती से मारपीट
मोहल्ला जुलाहान निवासी गुलजमा ने कोतवाली में जो तहरीर है उसके मुताबिक तीन साल पहले उसकी शादी अमृतपुर पट्टी निवासी वसीउर्रहमान पुत्र दुलारे खां से हुई थी. शादी में काफी दान दहेज दिया गया था. लेकिन पति, ससुर दुलारे खां पुत्र कदीर खा, ननद शबनम, नन्दोई मुहम्मद फिरोज खां उर्फ बबलू पुत्र प्यारे खां निवासी नई बस्ती अमृतपुर जसपुर दहेज से खुश नहीं थे.

पढ़ें- गजब! छात्रवृत्ति के लिए दलालों ने कक्षा चार तक पढ़े व्‍यक्ति को दिखा दिया बीएड

पीड़िता के मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद तक तो सब सही चलता रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने एक बाइक और 50 हजार रुपए की मांग की, लेकिन पीड़ित ने दहेज लाने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की. जब आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तब वह गर्भवती थी. इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया.

दूसरा मामला: दहेज के लिए जान से मारने की कोशिश
दूसरा मामला महुआडाबरा निवासी मोनिका का है. मोनिका ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसकी शादी अमरोहा निवासी अभय ठाकुर से हुई थी. पति अभय, सास सरोज, ससुर हरि ओम विवाह में मिले उपहारों से खुश नहीं थे. पीड़िता का आरोप है कि शादी के अगले दिन ही उन्होंने उसके कपड़े और जेवर छीन लिए थे और दहेज में दो लाख नगद और कार लाने की मांग करने लगे. जिसका उनसे विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पीड़िता का आरोप है कि नवंबर में उसे जान से मारने की भी कोशिश की गई, लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके आई गई थी.

पढ़ें- उत्तराखंड: फूलन देवी हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेर सिंह राणा 2022 विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल

तीसरा मामला: दहेज के लिए महिला को घर से निकाला
तीसरा मामाले मोहल्ला जुलाहान निवासी सबीहा खातून का है. सबीहा खातून ने ससुरालियों पर दहेज का आरोप लगाया है. पीड़िता सबीहा के मुताबिक उसका शादी बीते साल चार फरवीर को नोशेर वाने आदिल निवासी पुरानी सीमापुरी, दिल्ली से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद तक तो सब ठीक चल रहा था. लेकिन बाद में पति, सास नईमा, जेठ नौशाद, जेठानी शमा और ननद बेबी शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे. बाद में वे दहेज में तीन लाख रुपए नगदी और ऑल्टो कार लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. विरोध करने पर ससुरालियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की. आरोप है कि पांच माह बाद आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.

तीनों मामले के बारे में जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि पीड़िताओं की तहरीर पर दहेज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई हैं. जांच के आधार सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:Summary _देष मे दहेज उत्पीड़न रोकने को भले ही कडे कानून बनाये गये हो परन्तु आज भी विवहिताओं के साथ होने वाले उत्पीडन थमने का नाम नही ले रहे हें।कहीं दहेज की खातिर गर्भवति विवाहिताओं से मारपीट कर निकाला जा रहा हे तो कहीं जान लेन तक पर दहेज लोभी आमादा हो चले हें।ताजा मामले उधम सिंह नगर के जसपुर के हें जहाॅ सुसरालियों के उत्पीडन से तंग आकर तीन पीडित महिलाओ ने कोवाली मे मुकदमे दर्ज करये हें।

एंकर- जसपुर मे दहेज के लिए तीन अलग-अलग मामलों में विवाहिताओं के साथ मारपीट करने और घर से निकालने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Body: वीओं- गुलजमा पुत्री मुमताज खां मोहल्ला जुलाहान निवासी ने दर्ज कराये मुकदमे में कहा है कि उसकी शादी तीन साल पहले अमृतपुर पटटी निवासी वसीउर्रहमान पुत्र दुलारे खां से हुई थी। शादी में काफी दान दहेज दिया गया था। आरोप है कि पति, ससुर दुलारे खां पुत्र कदीर खा, ननद शबनम, नन्दोई मुहम्मद फिरोज खां उर्फ बबलू पुत्र प्यारे खां निवासी नई बस्ती अमृतपुर जसपुर दहेज से खुश नहीं थे। शादी के कुछ दिन चलता रहा। इसके बाद आरोपी उससे दहेज में एक बाइक और पचास हजार रुपये मांग करने लगे। इस बीच वह गर्भवती हो गई। दहेज का विरोध करने पर पति ने उसे लात घूसों से मारा। साथ ही ससुर, ननद और नन्दोई पति को उकसाते रहे। आरोपियों ने गर्भवती को मारपीट कर घर से निकाल दिया।

वहीं दूसरे मामले मे महुआडाबरा निवासी मोनिका पुत्र सत्यपाल ने कहा है कि उसकी शादी पिछले साल फरवरी में सुबोधनगर कॉलोनी अमरोहा निवासी अभय ठाकुर पुत्र हरिओत ठाकुर से हुई थी। पति अभय, सास सरोज, ससुर हरिओम विवाह में मिले उपहारों से खुश नहीं थे। विवाह के अगले दिन ही आरोपयिों ने उससे कपड़े, जेवर आदि छीन लिये। दहेज में दो लाख नगदी और कार लाने की मांग करने लगे। विरोध करने पर उसे मारा पीटा गया। माह नवंबर में उसे जान से मारने की कोशिश की गई। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर मायके आई।

जब कि तीसरे मामाले मे मोहल्ला जुलाहान निवासी सबीहा खातून पुत्री अतहर जलाली ने दर्ज कराये मुकदमे में कहा कि बीते वर्ष चार फरवरी को नोशेर वाने आदिल पुत्र इस्लाम अहमद निवासी सी ब्लाक पुरानी सीमापुरी पुरानी दिल्ली के साथ हुई थी। कुछ समय तक सब ठीक चलता रहा। आरोप है कि पति, सास नईमा, जेठ नौशाद, जेठानी शमा, ननद बेबी शादी में मिले दहेज से खुश नहीं थे। तथा दहेज में तीन लाख रुपये नगदी एवं अल्टो कार लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर ससुरालियों ने मारपीट की। आरोप है कि पांच माह बाद आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
Conclusion:कोतवाल उम्मेद सिंह दानू ने बताया कि पीडिताओं की तहरीर पर दहेज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जाॅच शुरू कर दी गई हे।जिस के उपरांत आरोपीयों पर कार्यवाही अमल मे लाई जायगी,

बाईट- उम्मेद सिंह दानू,कोतवाल जसपुर।
Last Updated : Jan 19, 2020, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.