काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में बीते रोज तमंचे से आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मृतक के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया है. युवक को तमंचा कहां से मिला, पुलिस इसकी जांच कर रही है.
बता दें, बीते रोज दोपहर ग्राम ढकिया नंबर-1 निवासी अनुज कुमार ने 315 बोर के तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही मौके से 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद किया था.
आज कोतवाली पुलिस ने चौकी इंचार्ज पंकज कुमार की तरफ से मृतक अनुज कुमार के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया की मृतक ने एक अवैध असलहे से आत्महत्या की है, जिसके चलते मुकदमा दर्ज किया गया है. आखिर युवक तमंचा मिला कहां से इसकी जांच की जा रही है.