ETV Bharat / state

कार और हाइड्रा मशीन में जोरदार भिड़ंत, हादसे में चार की हालत नाजुक - काशीपुर के केवीआर अस्पताल

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार और हाइड्रा मशीन के बीच टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार चार लोग की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कार चालक अपने बहनों और नानी के साथ पत्नी को लेने जा रहा था. तभी ये हादसा हो गया.

Car Collision with Hydra Crane in Kashipur
सड़क हादसे में चार की हालत नाजुक
author img

By

Published : May 6, 2023, 10:24 PM IST

Updated : May 6, 2023, 10:59 PM IST

सड़क हादसे में चार की हालत नाजुक

काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में देर शाम कार और हाइड्रा मशीन के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.

दरअसल, बाजपुर के केलाखेड़ा के रहने वाले गुलशेर पुत्र शमशेर अली का बीती 30 अप्रैल को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम राजपुर छोटा जटपुरा निवासी जैरा के साथ निकाह हुआ था. निकाह के बाद जैरा अपने मायके गई हुई थीं. पत्नी जैरा को वापस लाने के लिए गुलशेर आज अपनी दो बहनों निशा (उम्र 22 वर्ष) और अंजुम (उम्र 17 वर्ष) और अपनी नानी कनीज बेगम पत्नी रईस अहमद (उम्र 73 वर्ष) के साथ कार से निकला.

जैसे वो आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे हाइड्रा मशीन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार गुलशेर उनकी दोनों बहनें निशा, अंजुम, नानी कनीज बेगम गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को काशीपुर के केवीआर अस्पताल लाया गया. जहां सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के धारचूला में गार्ड ने पेट्रोल छिड़ककर बैंक मैनेजर पर लगाई आग, एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स

अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर तरुण सोलंकी ने बताया कि सभी मरीज गंभीर स्थिति में हैं. सभी को गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है. अस्पताल की पूरी टीम मरीजों को बेहतर इलाज देने में लगी हुई है. वहीं, घायल गुलशेर ने बताया कि वो अपनी नानी और दोनों बहनों के साथ अपनी पत्नी को लेने मुरादाबाद की तरफ जा रहा था कि तभी विपरीत दिशा में आ रहे हाइड्रा ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

सड़क हादसे में चार की हालत नाजुक

काशीपुरः आईटीआई थाना क्षेत्र में देर शाम कार और हाइड्रा मशीन के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.

दरअसल, बाजपुर के केलाखेड़ा के रहने वाले गुलशेर पुत्र शमशेर अली का बीती 30 अप्रैल को पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा तहसील के ग्राम राजपुर छोटा जटपुरा निवासी जैरा के साथ निकाह हुआ था. निकाह के बाद जैरा अपने मायके गई हुई थीं. पत्नी जैरा को वापस लाने के लिए गुलशेर आज अपनी दो बहनों निशा (उम्र 22 वर्ष) और अंजुम (उम्र 17 वर्ष) और अपनी नानी कनीज बेगम पत्नी रईस अहमद (उम्र 73 वर्ष) के साथ कार से निकला.

जैसे वो आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे हाइड्रा मशीन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार गुलशेर उनकी दोनों बहनें निशा, अंजुम, नानी कनीज बेगम गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों और राहगीरों की मदद से सभी घायलों को काशीपुर के केवीआर अस्पताल लाया गया. जहां सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के धारचूला में गार्ड ने पेट्रोल छिड़ककर बैंक मैनेजर पर लगाई आग, एयरलिफ्ट कर भेजा एम्स

अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर तरुण सोलंकी ने बताया कि सभी मरीज गंभीर स्थिति में हैं. सभी को गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है. अस्पताल की पूरी टीम मरीजों को बेहतर इलाज देने में लगी हुई है. वहीं, घायल गुलशेर ने बताया कि वो अपनी नानी और दोनों बहनों के साथ अपनी पत्नी को लेने मुरादाबाद की तरफ जा रहा था कि तभी विपरीत दिशा में आ रहे हाइड्रा ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

Last Updated : May 6, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.