खटीमा: सितारगंज में बंद हो चुकी चीनी मिल में छिपे गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग और वाइल्डलाइफ की टीम ने डेरा डाल दिया है. टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगाए गए हैं. वहीं, ड्रोन की मदद से चीनी मिल में छिपे गुलदार को खोजने की कोशिश की जा रही है.
बता दें, सितारगंज तहसील में यूपी बॉर्डर के पास सरकड़ा गांव में स्थित सहकारी चीनी मिल को दो साल पहले सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था. विगत कुछ दिनों से खाली पड़े चीनी मिल में गुलदार का आतंक झाया हुआ है. गुलदार आवासीय कॉलोनी में एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर चुका है, जिससे स्थानीय लोग खौफजदा हैं.
पढ़ें- एबीवीपी अभद्रता मामला: चैंपियन बोले- नहीं कहे अपशब्द, विरोधी भड़का रहे
वहीं, सितारगंज चीनी मिल में गुलदार के छिपे होने की शिकायत पर बाराकोली वन रेंज के वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए पहुंच चुकी है. सितारगंज बाराकोली रेंज के प्रभारी रेंजर प्रशिक्षु आईएफएस अभिमन्यु सिंह का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बंद चीनी मिल में गुलदार के मूवमेंट की सूचना दी थी. जिस पर वन विभाग और वाइल्ड लाइफ की टीम द्वारा गुलदार को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.