काशीपुर: किसानों के मुद्द पर अपनी ही सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने वाले बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि सबको अपनी बात पार्टी के फोरम में कहनी चाहिए, अपनी बात रखने के कई प्लेटफार्म और मंच होते हैं.
रविवार को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य मजरा में राजकीय इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. वहीं इस दौरान जब काशीपुर से बीजेपी हरभजन सिंह चीमा की नाराजगी को लेकर मंत्री आर्य से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि विधायक चीमा ने क्या कहा है. लेकिन फिर भी किसी को कोई आपत्ति है तो उन्हें अपनी बात मुख्यमंत्री से कहनी चाहिए. पार्टी के फोरम में कहनी चाहिए थी, इसके अलावा कई और भी मंच है, जहां अपनी बात रखी जा सकती है.
पढ़ें- काशीपुर: चीमा ने की किसानों का बकाया भुगतान करने की मांग
उन्होंने कहा कि विधायकों की सरकार और अधिकारी नहीं सुन रहे हैं. ये सब मीडिया की तरफ से कहा जा रहा है. उन्हें तो सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का सहयोग मिला है. कही थोड़ी बहुत कमी रह जाती है, उन्हें दुरुस्त करने की जरूरत है.
बता दें कि शनिवार को काशीपुर से बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किसानों के मामलों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने धान व गन्ना मूल्य का भुगतान न होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई थी. विधायक चीमा ने आरोप लगाया था उनके द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों पर सरकार की ओर से अनदेखी की जाती है.