सितारगंज/खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज की जनता को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बड़ी सौगात की है. सौरभ बहुगुणा ने 1 करोड़ 64 लाख की लागत से बनने वाली 4 किलोमीटर लंबी सड़क का किया शिलान्यास है. इस दौरान सौरभ बहुगुणा ने क्षेत्र की अन्य सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की बात कही है.
सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज से बिजटी मझोला को जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया है. चार किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण लगभग 1 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि सितारगंज से बिजटी मझोला की ओर जाने वाला मार्ग लगभग 9 किलोमीटर प्रस्तावित है. जिसके प्रथम चरण में चार किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जल्द ही बाकी पांच किलोमीटर सड़क का भी निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
पढ़ें- मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, सभी जिलों के डीएम भी रहे मौजूद