रुद्रपुरः एक दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उधम सिंह नगर पहुंचे. जहां उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ जिला योजना की बैठक में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ समय पर काम को पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही रुद्रपुर शहर में बहने वाली कल्याणी नदी का सर्वे कर अतिक्रमण मुक्त करने को भी कहा.
दरअसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उधम सिंह के शहादत दिवस के मौके पर मूर्ति पर माल्यार्पण किया. जिसके बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों संग जिला योजना की बैठक की. इस दौरान उन्होंने बैठक में सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी भी योजनाएं चल रही है, उन्हें समय से पूरा किया जाए.
-
आज रुद्रपुर में जिला योजना तथा राज्य व केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय बना कार्य करने को कहा, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। pic.twitter.com/qz4R8nbq90
">आज रुद्रपुर में जिला योजना तथा राज्य व केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) July 31, 2023
मैंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय बना कार्य करने को कहा, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। pic.twitter.com/qz4R8nbq90आज रुद्रपुर में जिला योजना तथा राज्य व केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) July 31, 2023
मैंने सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय बना कार्य करने को कहा, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। pic.twitter.com/qz4R8nbq90
उन्होंने कहा कि जो भी बड़ी योजनाएं हैं, उन्हें राज्य योजना में शामिल करने के लिए शासन में प्रस्ताव भेजा जाए. उन्होंने नलकूप विभाग को विकासखंड रुद्रपुर की सिसेया, गदरपुर की तिलपुरी, सितारगंज की गिधौर नलकूप निर्माण योजना को राज्य योजना में प्रस्तावित करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में PWD के कार्यालय में गरजे ग्रामीण, सड़क निर्माण की मांग को लेकर अधिकारियों को घेरा
काबिना मंत्री गणेश जोशी ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी विशेषकर, जल संस्थान, पेयजल निगम, लोनिवि, शहरी एवं पंचायतीराज विभाग आपसी तालमेल से कार्य करना सुनिश्चित करें. ताकि नई सड़कों को पाइप लाइन आदि डालने के लिए खोदने की नौबत न आए और सड़क निर्माण से पहले ही खुदाई से संबंधित काम संपन्न हो जाए.
वहीं, बैठक में अधूरी तैयारी से पहुंचे अधिकारियों को चेतावनी भी दी. इसके अलावा शहर के बीचों बीच बहने वाली कल्याणी नदी के किनारे हुए अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों को खास निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कल्याणी नदी का सर्वे करा कर कार्रवाई की जाए. ताकि नदी का प्रवाह न रुके.