गदरपुर: कोरोना वायरस का प्रकोप इस समय देशभर में छाया हुआ है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. कोरोना महामारी की लड़ाई में पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं. पुलिस लोगों की सुरक्षा में तो वहीं, डॉक्टर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा में दिन रात एक किए हुए हैं.
उधर गदरपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने कोरोना की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए उनके कार्य की सराहना की. साथ ही उन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे स्वच्छता कर्मियों से भी रूबरू हुए और उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में जनता की सुरक्षा में सफाई कर्मियों के सेवाभाव को देश हमेशा याद रखेगा. इसके अलावा उन्होंने मीडिया कर्मियों का भी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि लगातार फैलती महामारी के बीच मीडिया कर्मी गरीबों और असहाय लोगों की आवाज बनकर सामने आए हैं, उनका ये कार्य काबिल-ए-तारीफ है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर पुलिस भी सतर्क, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की
वहीं, कैबिनेट मंत्री ने कहा, कोरोना तो क्या भारत देश हर चुनौती का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहता है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए जनता को पूरे आत्मभाव, समर्पण और निष्ठा के साथ एकजुट होने की जरूरत है.