रुद्रपुर: कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास (Cabinet Minister Chandan Ramdas) ने आज रुद्रपुर पहुंचकर भाईचारा एकता मंच द्वारा आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती सम्मान समारोह (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti Samman Ceremony) में शिरकत की. इससे पहले उन्होंने रुद्रपुर में निर्माणाधीन आईएसबीटी का निरीक्षण करते हुए यहां अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
आज प्रदेश के समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंदन रामदास अपने एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने आंबेडकर पार्क में भाईचारा एकता मंच द्वारा आयोजित पटेल जयंती सम्मान समारोह में शिरकत की. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें तलवार भेंट की गई. वहीं, इस मौके पर मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया.
पढ़ें- सितारगंज में शादी में खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, 3 लोग घायल, 15 पर FIR दर्ज
इस मौके पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. ऐसे में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन में भी उनकी सरकार ने इजाफा किया है. समाज के हर तबके को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि रुद्रपुर आईएसबीटी को आधुनिक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं. जल्द ही रुद्रपुर में आईएसबीटी बनकर तैयार हो जाएगा.