ETV Bharat / state

गदरपुर को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दी ये सौगात, इन कार्यों का किया शिलान्यास

गदरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलॉकिंग टायल्स, और विद्युत पोल के साथ ही 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया और नगर में हाईटेक शौचालय और 33केवी का पावर हाऊस बनाए जाने की भी घोषणा की.

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दी ये सौगात
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:33 PM IST

गदरपुरः सोमवार को मुख्य मार्ग गदरपुर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलॉकिंग टायल्स और विद्युत पोल सहित 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. जिसकी लागत करीब 490.82 लाख है.

बता दें कि गदरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलॉकिंग टायल्स, और विद्युत पोल के साथ ही 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया और नगर में हाईटेक शौचालय और 33केवी का पावर हाऊस बनाए जाने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ेः सरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से नगर में पार्किग व्यवस्था हेतु स्थान उपलब्ध करवा दी गई है, जिसका कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.


वहीं नगरवासियों के एक अच्छे तिराहे के निर्माण की मांग की, जिस पर पांडेय ने कहा कि नगर में तिराहे बनाने के लिए स्थान का चयन हो जाने पर सुन्दर तिराहे का निर्माण कराया जाएगा.

गदरपुरः सोमवार को मुख्य मार्ग गदरपुर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलॉकिंग टायल्स और विद्युत पोल सहित 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. जिसकी लागत करीब 490.82 लाख है.

बता दें कि गदरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलॉकिंग टायल्स, और विद्युत पोल के साथ ही 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया और नगर में हाईटेक शौचालय और 33केवी का पावर हाऊस बनाए जाने की भी घोषणा की.

ये भी पढ़ेः सरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से नगर में पार्किग व्यवस्था हेतु स्थान उपलब्ध करवा दी गई है, जिसका कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.


वहीं नगरवासियों के एक अच्छे तिराहे के निर्माण की मांग की, जिस पर पांडेय ने कहा कि नगर में तिराहे बनाने के लिए स्थान का चयन हो जाने पर सुन्दर तिराहे का निर्माण कराया जाएगा.

Intro:एंकर - गदरपुर नगर पालिका क्षेत्र में आज शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलोकिंग टायल्स, और विद्युत पोल एवं करीब 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया जिसकी लागत करीब 490.82 लाख हैBody:गदरपुर में शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलोकिंग टायल्स, और विद्युत पोल एवं करीब 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। जिसकी लागत करीब 490.82 लाख है साथ ही उनके द्वारा नगर में हाईटेक शौचालय और 33केवी का पॉवर हाऊस बनाये जाने की भी घोशणा की गयी

विओ - सोमवार को मुख्य मार्ग गदरपुर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने नगर को सौन्दर्यकरण करने के उद्देश्य से शिलान्यास सहित कई घोषणायें की
जिसमें रुद्रपुर रोड मार्ग स्थित एसआईएम कालेज से बलखेड़ा मोड़ तक करीब 6.13 किमी. सड़क निर्माण,
नगर में नये विद्युत पोल, इंटरलॉकिंग टायल्स निर्माण सहित करीब 490.82 लाख की लागत से होने वाले कार्यों का शिलान्यास किया।
इस दौरान पांडेय ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास को रुकने नहीं दिया जायेगा नगर में शीघ्र ही हाईटेक शौचालय का निर्माण करवाया जायेगा।
विद्युत की व्यवस्था को सुधारने के लिए 33केवी का नया पॉवर हाऊस लगाया जायेगा पॉवर हाऊस के लिए भूमि की तलाश की जा रही है और अतिसिर्ग ही इस सम्बंध में विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों व एसडीएम से वार्ता की जायेगी।
उन्होंने ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से नगर में पार्किग व्यवस्था हेतु स्थान उपलब्ध करवा दी गयी है जिसका कार्य भी शीघ्र ही शुरू हो जायेगा। नगरवासियों द्वारा सुन्दर तिराहे का निर्माण किये जाने की मांग पर पांडेय ने कहा कि नगर में तिराहे बनाने के लिए स्थान का चयन करें इसके बाद नगर मे सुन्दर तिराहे का निर्माण कराया जायेगा।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा नगर में पॉवर हाऊस बनाये जाने की मांग उठाई थी जिस पर शिक्षा मंत्री द्वारा शीघ्र ही विद्युत विभाग के एजुकेटिब इंजीनियर उमाकांत चर्तुवेदी को इस कार्य में गति लाने को कहा
Conclusion:वाइट - अरविंद पांडे कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.