गदरपुरः सोमवार को मुख्य मार्ग गदरपुर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलॉकिंग टायल्स और विद्युत पोल सहित 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया. जिसकी लागत करीब 490.82 लाख है.
बता दें कि गदरपुर में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय ने इंटरलॉकिंग टायल्स, और विद्युत पोल के साथ ही 6 किमी. सड़क निर्माण का शिलान्यास किया और नगर में हाईटेक शौचालय और 33केवी का पावर हाऊस बनाए जाने की भी घोषणा की.
ये भी पढ़ेः सरकार के खिलाफ हरीश रावत करेंगे पदयात्रा, नारा होगा- 'नशा नहीं-रोजगार दो, लाठी नहीं-प्यार दो'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से नगर में पार्किग व्यवस्था हेतु स्थान उपलब्ध करवा दी गई है, जिसका कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा.
वहीं नगरवासियों के एक अच्छे तिराहे के निर्माण की मांग की, जिस पर पांडेय ने कहा कि नगर में तिराहे बनाने के लिए स्थान का चयन हो जाने पर सुन्दर तिराहे का निर्माण कराया जाएगा.