काशीपुर: निकाह के बाद लौटते समय एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया.
दरअसल, उत्तराखंड के काशीपुर में धीमरखेड़ा से मुरादाबाद के गांव अदलपुर लौट रही बारात की बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. बस में लगभग 60 से अधिक लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार हादसे में लगभग दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद बस चालक मौका पाकर फरार हो गया. वहीं बस पलटते ही बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- साहिया में सरकारी व्यायामशाला बनी बदहाल, युवाओं को सुविधाओं की दरकार
पुलिस ने राहगीरों के साथ मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. क्रेन की मदद से बस को उठाया गया. दूल्हे के चाचा अंजार हुसैन के अनुसार बस चालक दूसरी बारात लेने के लिए उनकी बारात को जल्दी लेकर चलने का दबाव बना रहा था. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में दूसरी बारात बस ले जाने के चक्कर में चालक ने बस की रफ्तार तेज कर दी थी. सड़क पर अंधेरा होने का कारण बस के सामने अचानक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.