ETV Bharat / state

काशीपुर हादसा: बारातियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा बाराती घायल - बस हादसा काशीपुर

उत्तराखंड के काशीपुर में धीमरखेड़ा से मुरादाबाद के गांव अदलपुर लौट रही बारात की बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. बस में लगभग 60 से अधिक लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार हादसे में लगभग दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं.

बारातियों से भरी बस पलटी
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 1:00 AM IST

Updated : Apr 29, 2019, 7:37 AM IST

काशीपुर: निकाह के बाद लौटते समय एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया.

बारातियों से भरी बस पलटी

दरअसल, उत्तराखंड के काशीपुर में धीमरखेड़ा से मुरादाबाद के गांव अदलपुर लौट रही बारात की बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. बस में लगभग 60 से अधिक लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार हादसे में लगभग दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद बस चालक मौका पाकर फरार हो गया. वहीं बस पलटते ही बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- साहिया में सरकारी व्यायामशाला बनी बदहाल, युवाओं को सुविधाओं की दरकार

पुलिस ने राहगीरों के साथ मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. क्रेन की मदद से बस को उठाया गया. दूल्हे के चाचा अंजार हुसैन के अनुसार बस चालक दूसरी बारात लेने के लिए उनकी बारात को जल्दी लेकर चलने का दबाव बना रहा था. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में दूसरी बारात बस ले जाने के चक्कर में चालक ने बस की रफ्तार तेज कर दी थी. सड़क पर अंधेरा होने का कारण बस के सामने अचानक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.

काशीपुर: निकाह के बाद लौटते समय एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया.

बारातियों से भरी बस पलटी

दरअसल, उत्तराखंड के काशीपुर में धीमरखेड़ा से मुरादाबाद के गांव अदलपुर लौट रही बारात की बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई. बस में लगभग 60 से अधिक लोग सवार थे. जानकारी के अनुसार हादसे में लगभग दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद बस चालक मौका पाकर फरार हो गया. वहीं बस पलटते ही बाइक सवार मौके से फरार हो गया.

पढ़ें- साहिया में सरकारी व्यायामशाला बनी बदहाल, युवाओं को सुविधाओं की दरकार

पुलिस ने राहगीरों के साथ मिलकर घायलों को बस से बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया. क्रेन की मदद से बस को उठाया गया. दूल्हे के चाचा अंजार हुसैन के अनुसार बस चालक दूसरी बारात लेने के लिए उनकी बारात को जल्दी लेकर चलने का दबाव बना रहा था. उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में दूसरी बारात बस ले जाने के चक्कर में चालक ने बस की रफ्तार तेज कर दी थी. सड़क पर अंधेरा होने का कारण बस के सामने अचानक बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई.

Intro:काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा के पास तेज रफ्तार एक बारात बस बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में 1 दर्जन से अधिक बाराती घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने एंबुलेंस वाहनों से निजी अस्पताल में घायलों का उपचार कराया। बस को कब्जे में लेकर ग्राम पैगा के जूनियर स्कूल परिसर में खड़ा करा दिया गया है। दुर्घटना के बाद करीब 2 घंटे तक जाम लगने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


Body:दरअसल ग्राम अदलपुर सलारपुर थाना डिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी नवी हसन पुत्र अहमद हसन का आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम धीमारखेड़ा के चौबे जी का मजरा निवासी शहनाज पुत्री मोहम्मद यूसुफ़ के साथ निकाह तय हुआ था। नबी की बारात निर्धारित तिथि के अनुसार आज दिन में बस संख्या UP 16 AT 4365 से लड़की के यहां आई थी। निकाह के बाद देर शाम बारात लेकर लौटते समय बस ग्राम पर गांव में सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इससे चीख-पुकार मचने लगी। बस चालक मौका पाकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर आनन-फानन में पैगा चौकी इंचार्ज और सीओ मनोज ठाकुर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने राहगीरों के साथ लोगों को बस से बाहर निकाला। बस में सवार 60 से अधिक लोगों में ग्राम बदलपुर सलारपुर निवासी मोहम्मद मुकीम पुत्र मोहम्मद अनवर, रियाजउद्दीन पुत्र अब्दुल गनी सहित दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए जबकि बाकी लोगों को चोटें आई। बस पलटने से घबराकर बाइक सवार भी गिर गया था लेकिन डर से वह हेलमेट मौके पर छोड़कर बाइक लेकर फरार हो गया। सड़क पर दोनों तरफ जाम लगने से वाहनों की कतार में खड़े हो जाने से लोगों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को गांव के ही जूनियर स्कूल में खड़ा करवा दिया। 2 घंटे बाद जाम खुलने से आवागमन शुरू हुआ। दूल्हे के चाचा अंजार के अनुसार बस चालक दूसरी बारात लेने के लिए बरात जल्दी लेकर चलने का दबाव बना रहा था। दूल्हा के चाचा ने बताया कि चालक को ₹200 इनाम भी दे दिया गया था मुरादाबाद में दूसरी बस बारात ले जाने के चक्कर में चालक ने बस की रफ्तार तेज कर दी सड़क पर अंधेरा होने का कारण बस के सामने से अचानक बाइक सवार आ गया और जिससे चालक ने बाइक सवार को बचाने के लिए बस पर से आपा खो दिया और बस सड़क पर पलट गई।
बाइट- अंजार हुसैन, दूल्हे के चाचा
बाइट- मनोज ठाकुर, सीओ


Conclusion:
Last Updated : Apr 29, 2019, 7:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.