खटीमाः विकास प्राधिकरण बनाए जाने के बाद से खटीमा में किसी भी भवन के निर्माण के लिए नक्शा पास कराना आवश्यक है, लेकिन कई जगहों पर नियमों का ताक पर रख कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजस्व विभाग की टीम ने कंचनपुरी पचपेड़ा गांव में बिना नक्शा पास किए बनाए जा रहे भवन को सील किया है.
खटीमा तहसील प्रशासन ने विकासखंड में बिना नक्शा पास करवाए किए जा रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. कंचनपुरी पचपेड़ा क्षेत्र में भी एक मकान बिना नक्शा पास किए बनाया जा रहा था. जिस पर उप जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ेंः आराकोट आपदा @1 साल पूरा, ग्रामीणों के काला दिवस मनाने के बाद टूटी प्रशासन की नींद
वहीं, राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया है. मामले में तहसील यूसुफ अली का कहना है कि राजेंद्र पाल सिंह की ओर से भवन का निर्माण किया जा रहा था. जिसका नक्शा पास नहीं किया गया था. जिस पर सील की कार्रवाई की जा रही है.