काशीपुर: कोरोना काल में राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों की कमी और अन्य कई मांगों को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी मुखर हो गई है. आज बसपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इन मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में पेशकार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा.
पढ़ें- मसूरी शिफन कोर्ट से आज हटेगा अतिक्रमण !, पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौजूद
उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है. जिससे हॉस्पिटल रेफर सेंटर बनकर रह गया है. उन्होंने कहा पिछले 5 महीने से लॉकडाउन के चलते आम लोगों के कारोबार ठप हो गए हैं. दूसरे राज्यों में काम करने वाले युवक वापस अपने घर आकर बेरोजगार हो गए हैं. ऐसे में बिजली का बिल माफ करने की जगह उनसे बिजली का बिल जमा करवाया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार से बिजली का बिल माफ करने तथा बच्चों की फीस माफ करने की भी मांग की है.
पढ़ें-अब निजी अस्पताल भी कर सकेंगे कोरोना मरीजों का इलाज, सरकार ने दी अनुमति
उन्होंने कहा पेंशन के लिए दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. जिससे दिव्यांगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ई-रिक्शा फाइनेंसर भी गरीब ई-रिक्शा चालकों को परेशान कर रहे हैं. बसपा कार्यकर्ताओं ने सरकार से परेशानियों पर ध्यान देने की मांग की है.