ETV Bharat / state

बहनोई ने साले की हत्या के लिए उत्तराखंड से पंजाब भेजे थे शूटर, जानिए क्यों किया ऐसा घिनौना काम - काशीपुर में हत्या

काशीपुर में बहनोई द्वारा अपने ही साले की हत्या की सुपारी देने का मामला सामने आया है. दोनों शूटर साले को मारने के लिए पंजाब जा रहे थे, जहां पंजाब पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

kashipur case
साले की हत्या की दी सुपारी.
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 8:14 PM IST

काशीपुर: बहनोई ने संपत्ति हड़पने के लालच में अपने ही साले की हत्या की सुपारी दे दी. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा पंजाब पुलिस ने किया है. आरोपी बहनोई ने अपने साले की हत्या करवाने के लिए दो शूटरों को पंजाब भेजा था. वहीं, पीड़ित ससुर और साले ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दरअसल, काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित मोहल्ला कविनगर निवासी अशोक कुमार ने अपनी बेटी की शादी साल 2016 में ओझान निवासी ट्रांसपोर्टर रवि चौहान से की थी, दोनों के अभी तक कोई भी संतान नहीं है. इसके बाद अशोक राठौर अपनी बेटी को घर बुला लाए थे. वहीं, अशोक कुमार का एक पुत्र पंजाब स्थित एक दवा फैक्ट्री में प्रोडक्शन विभाग में नौकरी करता है, जबकि एक पुत्र की मौत हो चुकी है.

साले की हत्या की दी सुपारी.

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में अशोक राठौर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला भी किया था, जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे. वहीं, पंजाब में मोहाली के नाहर लेहली पुलिस चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह ने बीती 6 दिसंबर को चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ उनसे असलहा बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में शूटरों ने बताया कि आरोपी बहनोई रवि चौहान ने अपने ही साले की हत्या के लिए सुपारी दी है.

ये भी पढ़ें: सितारगंज: चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना, मिल दोबारा चालू करने की मांग

काशीपुर निवासी रवि सैनी और शकील अहमद से पंजाब पुलिस ने एक देशी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान दोनों ने रवि चौहान द्वारा पवन राठौर की हत्या के लिये सुपारी दिए जाने की बात कबूली और वो काशीपुर से पवन की हत्या करने डेरा बस्सी जा रहे थे. इस मामले में चौकी नाहर लेहली में इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पंजाब पुलिस ने बीते दिनों रवि चौहान के घर में दबिश दी.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने रवि चौहान द्वारा पवन राठौर की हत्या के एवज में पांच लाख रुपए दिये जाने की बात भी स्वीकार की है. साथ ही रवि चौहान अपने साले पवन की हत्या के बाद उसकी संपत्ति हड़पना चाहता है. वहीं, मामले का खुलासा होने पर पीड़ित अशोक राठौर और उनके पुत्र पवन राठौर ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

काशीपुर: बहनोई ने संपत्ति हड़पने के लालच में अपने ही साले की हत्या की सुपारी दे दी. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा पंजाब पुलिस ने किया है. आरोपी बहनोई ने अपने साले की हत्या करवाने के लिए दो शूटरों को पंजाब भेजा था. वहीं, पीड़ित ससुर और साले ने पुलिस को तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

दरअसल, काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित मोहल्ला कविनगर निवासी अशोक कुमार ने अपनी बेटी की शादी साल 2016 में ओझान निवासी ट्रांसपोर्टर रवि चौहान से की थी, दोनों के अभी तक कोई भी संतान नहीं है. इसके बाद अशोक राठौर अपनी बेटी को घर बुला लाए थे. वहीं, अशोक कुमार का एक पुत्र पंजाब स्थित एक दवा फैक्ट्री में प्रोडक्शन विभाग में नौकरी करता है, जबकि एक पुत्र की मौत हो चुकी है.

साले की हत्या की दी सुपारी.

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि साल 2018 में अशोक राठौर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला भी किया था, जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे. वहीं, पंजाब में मोहाली के नाहर लेहली पुलिस चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह ने बीती 6 दिसंबर को चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ उनसे असलहा बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में शूटरों ने बताया कि आरोपी बहनोई रवि चौहान ने अपने ही साले की हत्या के लिए सुपारी दी है.

ये भी पढ़ें: सितारगंज: चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति ने दिया धरना, मिल दोबारा चालू करने की मांग

काशीपुर निवासी रवि सैनी और शकील अहमद से पंजाब पुलिस ने एक देशी पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान दोनों ने रवि चौहान द्वारा पवन राठौर की हत्या के लिये सुपारी दिए जाने की बात कबूली और वो काशीपुर से पवन की हत्या करने डेरा बस्सी जा रहे थे. इस मामले में चौकी नाहर लेहली में इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर पंजाब पुलिस ने बीते दिनों रवि चौहान के घर में दबिश दी.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने रवि चौहान द्वारा पवन राठौर की हत्या के एवज में पांच लाख रुपए दिये जाने की बात भी स्वीकार की है. साथ ही रवि चौहान अपने साले पवन की हत्या के बाद उसकी संपत्ति हड़पना चाहता है. वहीं, मामले का खुलासा होने पर पीड़ित अशोक राठौर और उनके पुत्र पवन राठौर ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

Intro:

Summary- काशीपुर में एक कलयुगी बहनोई द्वारा सम्पत्ति हड़पने के लालच में अपने ही साले की हत्या के लिये सुपारी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में काशीपुर के ही दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर उनसे घटना का खुलासा किया है। दामाद से पीड़ित पिता-पुत्र ने पुलिस से मिलकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा के जो भी प्रयत्न होंगे वह किए जाएंगे।

एंकर- काशीपुर में एक कलयुगी बहनोई द्वारा सम्पत्ति हड़पने के लालच में अपने ही साले की हत्या के लिये सुपारी देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में काशीपुर के ही दो सुपारी किलर को गिरफ्तार कर उनसे घटना का खुलासा किया है। दामाद से पीड़ित पिता-पुत्र ने पुलिस से मिलकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है। वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरक्षा के जो भी प्रयत्न होंगे वह किए जाएंगे।
Body:वीओ- दरअसल मुरादाबाद रोड स्थित मोहल्ला कविनगर निवासी अशोक राठौर के नवनीत राठौर, पवन राठौर व एक पुत्री रिचा राठौर संतान हैं। नवनीत राठौर की सितम्बर 2015 में संदिग्ध मौत हो गयी थी। वर्तमान में पवन राठौर पंजाब के बवराला रोड डेरा बस्सी क्षेत्रा स्थित इंडस्वीफ्रट नामक दवाई की पफैक्ट्री में प्रोडक्शन में नौकरी करता है। अशोक राठौर ने अपनी पुत्री रिचा राठौर का यहां मोहल्ला ओझान निवासी रवि चैहान ट्रांस्पोर्टर से फरवरी 2016 में विवाह किया था। दोनों के अभी तक कोई संतान नहीं है। इधर अशोक राठौर बीते अक्टूबर माह में अपनी पुत्री रिचा को अपने घर ले आये थे। तब से वह अपने पिता के घर रह रही है। वर्ष 2018 में अशोक राठौर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला भी किया था। जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। इधर पंजाब में मोहाली के नाहर लेहली पुलिस चाैकी इंचार्ज कुलवंत सिंह ने बीती 6 दिसम्बर को चैकिंग के दौरान दो बदमाशों को पकड़ उनसे असलाह बरामद कर जो खुलासा किया उसने सभी को चौंका दिया। पकड़े गये बदमाशों में काशीपुर के रवि सैनी व शकील अहमद से वहां की पुलिस ने एक देशी पिस्टल व तीन जीवित कारतूस बरामद किये हैं। पूछताछ के दौरान दोनों ने रवि चाैहान द्वारा उन्हें पवन राठौर की हत्या के लिये सुपारी दिये जाने पर वह काशीपुर से पवन की हत्या करने डेरा बस्सी जा रहे थे। इस मामले में चाैकी नाहर लेहली में धारा 302, 511, 115 आईपीसी में मुकदमा दर्ज होने के बाद पंजाब पुलिस ने बीते दिवस रवि चाैहान की तलाश में यहां मोहल्ला औझान में दबिश दी। परंतु उसके घर ताला लगा होने के कारण पंजाब पुलिस बेरंग लौट गयी। रवि सैनी व शकील अहमद ने नाहर लेहली पुलिस को पूछताछ में रवि चौहान द्वारा पवन राठौर की हत्या के एवज में पांच लाख रूपये दिये जाने की बात भी स्वीकारी है। रवि चाैहान अपने साले पवन की हत्या के बाद उसकी सम्पत्ति हड़पना चाहता है। इधर उक्त मामले का खुलासा होने पर अशोक राठौर व उनके पुत्र पवन राठौर ने पुलिस से मिलकर अपने दामाद व पकड़े गये बदमाशों से जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई जिसे पर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों पिता-पुत्र को सुरक्षा देने के संबंध में जो भी प्रयत्न होंगे वह करेगी।
बाइट- डॉ. जगदीश चंद्र,एएसपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.