ETV Bharat / state

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, सरकार की थपथपाई पीठ - रुद्रपुर न्यूज

उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष मदन कौशिक ने शुक्रवार को आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने रुद्रपुर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने धामी सरकार की खूब तारीफ की.

BJP State President Madan Kaushik
BJP State President Madan Kaushik
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 3:34 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रुद्रपुर में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पीड़ितों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार इस दैवीय आपदा में प्रत्येक पीड़ित के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में सरकार का कार्य सराहनीय है. तत्काल लोगों को मदद पहुंचाई गई. आपदा से पहले ही सरकार अलर्ट रही है. समय से व्यवस्था की गयी थी. आपदा प्रभावितों को तत्काल पहुंचाने वाली आर्थिक सहायता 3,800 को बढ़ाने के लिए सरकार से बात की जाएगी.

पढ़ें- नारायणबगड़ के डुंग्री गांव पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, आपदा पीड़ितों से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सरकार ने तालमेल बैठाते हुए काम किया है. जल प्रलय के दौरान रेस्क्यू के लिए लगाई गई टीमों ने भी बेहतर काम करते हुए बड़ी जनहानि को रोका है.

उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जल प्रलय से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री में सहायता कर रही है. संगठनों के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद करें. रोजमर्रा की जो चीजें बर्बाद हो गयीं उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. एक-दो दिन में रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.

पढ़ें- केदारनाथ यात्रा खुलते ही उमड़ी जबरदस्त भीड़, सोनप्रयाग पुल पार करते श्रद्धालुओं का वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मानवता के आधार पर प्रभावितों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ है. सरकार आपदा से हुए नुकसान का आकलन करा रही है. आकलन के बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र संजय नगर खेड़ा का भी निरीक्षण किया था. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक सभी गतिविधियों को स्थगित किया गया है. कार्यकर्ताओ को बताया गया है कि क्षेत्र में रह कर आपदा से ग्रसित लोगों की सहायता की जाए. इसके अलावा सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर भी लोगों की सहायता की जाए.

रुद्रपुर: उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रुद्रपुर में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पीड़ितों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार इस दैवीय आपदा में प्रत्येक पीड़ित के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन कर जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने में सरकार का कार्य सराहनीय है. तत्काल लोगों को मदद पहुंचाई गई. आपदा से पहले ही सरकार अलर्ट रही है. समय से व्यवस्था की गयी थी. आपदा प्रभावितों को तत्काल पहुंचाने वाली आर्थिक सहायता 3,800 को बढ़ाने के लिए सरकार से बात की जाएगी.

पढ़ें- नारायणबगड़ के डुंग्री गांव पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, आपदा पीड़ितों से की मुलाकात

उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा से पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सरकार ने तालमेल बैठाते हुए काम किया है. जल प्रलय के दौरान रेस्क्यू के लिए लगाई गई टीमों ने भी बेहतर काम करते हुए बड़ी जनहानि को रोका है.

उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जल प्रलय से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री में सहायता कर रही है. संगठनों के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद करें. रोजमर्रा की जो चीजें बर्बाद हो गयीं उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया. एक-दो दिन में रोजमर्रा की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.

पढ़ें- केदारनाथ यात्रा खुलते ही उमड़ी जबरदस्त भीड़, सोनप्रयाग पुल पार करते श्रद्धालुओं का वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मानवता के आधार पर प्रभावितों की मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों और व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ है. सरकार आपदा से हुए नुकसान का आकलन करा रही है. आकलन के बाद पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा.

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र संजय नगर खेड़ा का भी निरीक्षण किया था. प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, तब तक सभी गतिविधियों को स्थगित किया गया है. कार्यकर्ताओ को बताया गया है कि क्षेत्र में रह कर आपदा से ग्रसित लोगों की सहायता की जाए. इसके अलावा सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर भी लोगों की सहायता की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.