ETV Bharat / state

गदरपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान, किसान आंदोलन कांग्रेस की उपज - गदरपुर हिंदी समाचार

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि किसान आंदोलन कांग्रेस की उपज है.

gadarpur
गदरपुर में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 11:21 AM IST

गदरपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत गदरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गदरपुर में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी. लगातार इस ओर कार्य हो रहे हैं. किसान आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये आंदोलन कांग्रेस की उपज है, जबकि कांग्रेस ने ही अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि जब वो सत्ता में आएगी तो यह कानून लागू करेगी. अगर भाजपा ने इस बिल को लागू कर दिया तो कांग्रेस इतना क्यूं तांडव मचा रही है.

किसान आंदोलन कांग्रेस की उपज.

बंशीधर भगत ने कहा कि सत्ता में आते ही बीजेपी ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया तो कांग्रेस को दर्द होने लगा. किसान आंदोलन कांग्रेस द्वारा उकसाया गया आंदोलन है. बंशीधर भगत ने कहा कि किसान गुमराह ना हो इस बिल से किसानों का भला होगा.

ये भी पढ़ें: कॉलोनी में घूमते हुए भ्रूण को नोच रहे थे आवारा कुत्ते, जिसने भी देखा कलेजा मुंह को आ गया

बंशीधर पर कांग्रेस का पलटवार

वहीं, गदरपुर के कंबोज धर्मशाला में भी किसान संगठनों ने बैठक कर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर रैली के लिए जनसंपर्क किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रीत ग्रोवर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसान आंदोलन कांग्रेस का है तो उसके लिए हम बंशीधर भगत का शुक्रिया अदा करते हैं. अगर उन्हें ऐसा लगता है कि किसान आंदोलन कांग्रेस का है तो इससे स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस देश में मजबूत हो चुकी है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पूरी तरह तैयार है.

किसानों की बैठक

उधर दिनेशपुर गुरुद्वारे में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों ने एक बैठक आहूत की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर घर से एक किसान दिल्ली कूच करेगा. वहीं, ज्यादा से ज्यादा किसानों को ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचने की अपील की गई है.

गदरपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत गदरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गदरपुर में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी. लगातार इस ओर कार्य हो रहे हैं. किसान आंदोलन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये आंदोलन कांग्रेस की उपज है, जबकि कांग्रेस ने ही अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि जब वो सत्ता में आएगी तो यह कानून लागू करेगी. अगर भाजपा ने इस बिल को लागू कर दिया तो कांग्रेस इतना क्यूं तांडव मचा रही है.

किसान आंदोलन कांग्रेस की उपज.

बंशीधर भगत ने कहा कि सत्ता में आते ही बीजेपी ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया तो कांग्रेस को दर्द होने लगा. किसान आंदोलन कांग्रेस द्वारा उकसाया गया आंदोलन है. बंशीधर भगत ने कहा कि किसान गुमराह ना हो इस बिल से किसानों का भला होगा.

ये भी पढ़ें: कॉलोनी में घूमते हुए भ्रूण को नोच रहे थे आवारा कुत्ते, जिसने भी देखा कलेजा मुंह को आ गया

बंशीधर पर कांग्रेस का पलटवार

वहीं, गदरपुर के कंबोज धर्मशाला में भी किसान संगठनों ने बैठक कर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली ट्रैक्टर रैली के लिए जनसंपर्क किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रीत ग्रोवर ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर किसान आंदोलन कांग्रेस का है तो उसके लिए हम बंशीधर भगत का शुक्रिया अदा करते हैं. अगर उन्हें ऐसा लगता है कि किसान आंदोलन कांग्रेस का है तो इससे स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस देश में मजबूत हो चुकी है तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पूरी तरह तैयार है.

किसानों की बैठक

उधर दिनेशपुर गुरुद्वारे में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली को लेकर किसानों ने एक बैठक आहूत की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि हर घर से एक किसान दिल्ली कूच करेगा. वहीं, ज्यादा से ज्यादा किसानों को ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंचने की अपील की गई है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 11:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.