रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद की रुद्रपुर विधानसभा पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी आरपी सिंह (BJP National Secretary RP Singh) ने चुनाव अभियान का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने हरीश रावत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरीश रावत देश के दुश्मन जनरल बाजवा को अपना भाई बताते हैं, जिनके कारण आज प्रदेश के लाल बॉर्डर पर शहीद हो रहे हैं. प्रदेश की जनता सब जानती है. एक बार फिर भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है.
वहीं, आरपी सिंह ने रुद्रपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं संग बैठक भी की. साथ ही बीजेपी की थीम सॉन्ग लॉन्च कर के चुनावी अभियान का बिगुल फूंका. इस दौरान उन्होंने कहा की भाजपा का नारा इस बार 60 पार का है. प्रदेश की जनता ने मन बनाया है की इस बार फिर से उत्तराखंड में भाजपा को लाना है.
पढ़ें- कांग्रेस के बागी छह साल के लिए पार्टी से निलंबित, संजय नेगी और संध्या डालाकोटी पर भी एक्शन
हरीश रावत पर निशाना: उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाल बॉर्डर में शहीद हो रहे हैं लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा को अपना भाई मानते हैं. उन्होंने कहा की ऐसे लोग वोट बैंक की राजनीति के चक्कर में देश की सुरक्षा को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं. प्रदेश की जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता स्वाभिमानी है और आने वाली 14 फरवरी को कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाकर 60 पार के नारे को पूरा करेगी.