ETV Bharat / state

MLA राजकुमार ठुकराल ने BJP से दिया इस्तीफा, 5 करोड़ में टिकट देने का लगाया आरोप, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव - uttarakhand assembly elections 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर उत्तराखंड की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. कई नेताओं ने अपना पाला बदला तो कई ने पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय खड़े होने का फैसला किया है. रुद्रपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, इस बार पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है, इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया है.

BJP MLA Rajkumar Thukral
BJP MLA राजकुमार ठुकराल
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 6:06 PM IST

रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. टिकट कटने पर उनके कई दिग्गज नेताओं ने बगावती रुख अपना लिया है. उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल भी अपना टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राजकुमार ठुकराल अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने की बात कह रहे हैं. वहीं, जिलाध्यक्ष और प्रत्याशी शिव अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बता दें कि बीजेपी ने कई सिटिंग विधायकों के टिकट काटे हैं, उसमें एक नाम रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल का भी है. टिकट कटने के बाद से ही राजकुमार ठुकराल के समर्थकों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आज सुबह से ही ठुकराल के आवास पर उनके समर्थक इकट्ठे हो रखे थे और बीजेपी से उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे थे.

विधायक राजकुमार ठुकराल का आरोप.

ये भी पढ़ेंः धन सिंह नेगी ने BJP पर साधा निशाना, 10 करोड़ में टिकट बेचने का लगाया आरोप

गौर हो कि राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर विधानसभा सीट से दो बार बीजेपी के विधायक रह चुके हैं, इसके बावजूद पार्टी से उनका टिकट कटने पर वो ठगा सा महसूस कर रहे हैं. टिकट काटने से नाराज विधायक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, बीजेपी ने इस बार रुद्रपुर विधानसभा सीट से ठुकराल की जगह जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया है.

BJP MLA Rajkumar Thukral
ठुकराल का इस्तीफा.

बीजेपी एक परिवार, बैठकर निकाला जाएगा समाधानः राजकुमार ठुकराल के निर्दलीय मैदान में उतरने के ऐलान के बाद से बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. अचानक निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष और रुद्रपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी शिव अरोड़ा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है. पार्टी आकलन करती है, जिसके बाद एक कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता है. परिवार के बीच बैठ कर समाधान निकाल लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः टिहरी से BJP विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस में शामिल, नेगी-उपाध्याय हो सकते हैं आमने-सामने

5 करोड़ में टिकट देने का आरोपः निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद विधायक राजकुमार ठुकराल ने बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिव अरोड़ा ने जसपुर से लेकर खटीमा तक बीजेपी को तबाह किया है. प्रत्येक विधानसभा के कार्यकर्ता सड़कों पर है. उन्होंने कहा कि उनके साथ भी षड़यंत्र हुआ है. जिस कारण केंद्रीय नेतृत्व ने उनका टिकट काट दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रुद्रपुर विधानसभा से टिकट देने के लिए पांच करोड़ रुपए लिए गए हैं. जल्द ही वो जनता के बीच पहुंच कर इसका भी खुलासा करेंगे.

रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं. टिकट कटने पर उनके कई दिग्गज नेताओं ने बगावती रुख अपना लिया है. उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजकुमार ठुकराल भी अपना टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. राजकुमार ठुकराल अब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरने की बात कह रहे हैं. वहीं, जिलाध्यक्ष और प्रत्याशी शिव अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बता दें कि बीजेपी ने कई सिटिंग विधायकों के टिकट काटे हैं, उसमें एक नाम रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल का भी है. टिकट कटने के बाद से ही राजकुमार ठुकराल के समर्थकों ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आज सुबह से ही ठुकराल के आवास पर उनके समर्थक इकट्ठे हो रखे थे और बीजेपी से उन्हें टिकट देने की मांग कर रहे थे.

विधायक राजकुमार ठुकराल का आरोप.

ये भी पढ़ेंः धन सिंह नेगी ने BJP पर साधा निशाना, 10 करोड़ में टिकट बेचने का लगाया आरोप

गौर हो कि राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर विधानसभा सीट से दो बार बीजेपी के विधायक रह चुके हैं, इसके बावजूद पार्टी से उनका टिकट कटने पर वो ठगा सा महसूस कर रहे हैं. टिकट काटने से नाराज विधायक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. वहीं, बीजेपी ने इस बार रुद्रपुर विधानसभा सीट से ठुकराल की जगह जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा को प्रत्याशी बनाया है.

BJP MLA Rajkumar Thukral
ठुकराल का इस्तीफा.

बीजेपी एक परिवार, बैठकर निकाला जाएगा समाधानः राजकुमार ठुकराल के निर्दलीय मैदान में उतरने के ऐलान के बाद से बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है. अचानक निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. बीजेपी जिलाध्यक्ष और रुद्रपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी शिव अरोड़ा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है. पार्टी आकलन करती है, जिसके बाद एक कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता है. परिवार के बीच बैठ कर समाधान निकाल लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः टिहरी से BJP विधायक धन सिंह नेगी कांग्रेस में शामिल, नेगी-उपाध्याय हो सकते हैं आमने-सामने

5 करोड़ में टिकट देने का आरोपः निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद विधायक राजकुमार ठुकराल ने बीजेपी जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिव अरोड़ा ने जसपुर से लेकर खटीमा तक बीजेपी को तबाह किया है. प्रत्येक विधानसभा के कार्यकर्ता सड़कों पर है. उन्होंने कहा कि उनके साथ भी षड़यंत्र हुआ है. जिस कारण केंद्रीय नेतृत्व ने उनका टिकट काट दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि रुद्रपुर विधानसभा से टिकट देने के लिए पांच करोड़ रुपए लिए गए हैं. जल्द ही वो जनता के बीच पहुंच कर इसका भी खुलासा करेंगे.

Last Updated : Jan 27, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.