रुद्रपुर: भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी आज किच्छा पहुंचे. जहां उन्होंने जिला सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और एमआईएमआईएम पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष ने असदुद्दीन ओवैसी को जिन्ना का सेकेंड वेरिएंट बताया.
जमाल सिद्दीकी ने एमआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर भी जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा पहले वह अपना तेलंगाना संभाल लें. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मस्जिदों और वफ्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा करवाया है. उन्होंने कहा एक सांसद उनके पिता थे और आज एक सांसद ये हैं, जो लोगों के बीच सिर्फ नफरत भरकर राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा मेरा मानना है कि ओवैसी भी जिन्ना के सेकेंड वेरिएंट हैं. जिन्ना ने कुर्सी के लिए देश को बांटा था. देश बनाया पाकिस्तान आज वह इस्लाम के नाम पर जल रहा है. इस्लाम को बदनाम किया जा रहा है. वैसे ही ओवैसी कुर्सी के लालच में जिन्ना के रास्ते पर चलकर देश को बांटने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें- ओमीक्रोन पर उत्तराखंड सरकार ने जारी की नई SOP, 72 घंटे पहले की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग गलतफहमी पैदा करने आएंगे और कहंगे कि आधी रोटी खायेगें, भाजपा को हराएंगे और खुद बिरयानी खाएंगे, मगर अब ऐसा नहीं होगा. अब पूरी रोटी खाएंगे, बिरयानी खायंगे मगर अब भाजपा को ही पूर्ण बहुमत से जिताएंगे. उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की पथ पर अग्रसर है. महिलाओं के उत्थान के लिये अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृव में प्रदेश में सर्वांगीण विकास हो रहा है.
पढ़ें- Omicron Effect: नए साल के जश्न पर ओमीक्रोन का साया, सरकार ने जारी की एसओपी
उन्होंने कहा पूर्व में सत्ता में बैठे भेड़िए खानदानी लोग थे. ये सिर्फ धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस ने हमेशा ही धर्म के नाम पर लड़ाने का काम किया है, मगर भाजपा सरकार ने सभी को साथ लेकर चलने का काम किया है. उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भाजपा में ही अल्पसंख्यक समुदाय का ही सम्मान सर्वोपरि है. कांग्रेस ने हमेशा ही विभाजनकारी की राजनीति की है.