रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कृषि कानून के समर्थन में बीजेपी सरकार की ओर से किसान रैली का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में तराई के किसान नदारद दिखाई दिए. कार्यक्रम से पहले ही बीजेपी नेताओं को विपक्षी दल व किसानों का विरोध का सामना करना पड़ा. कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय पर चूड़ियां फेंकी गईं तो विधायक राजकुमार ठुकराल पर संतरे. वहीं, भारी विरोध को देखते हुए बीजेपी ने शहर में निकलने वाली ट्रैक्टर रैली को रद्द कर दिया.
कृषि कानून के समर्थन में गुरुवार को बीजेपी ने रुद्रपुर के मोदी मैदान पर किसान रैली का आयोजन किया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय सहित उधम सिंह जनपद के 6 विधायक और नैनीताल जनपद के दो विधायक मौजूद थे. एक तरफ बीजेपी नेता रैली में आये चंद किसानों को सम्बोधित कर कृषि कानून पर ढोल पीटकर वाहवाही लूट रहे थे. वहीं, विपक्षी दल और किसान मिलकर बाजार में जमकर हंगामा कर अपना विरोध जता रहे थे.
मंत्री-विधायकों को करना पड़ा गुस्से का सामना
रैली में आते समय कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय व विधायक राजकुमार ठुकराल को प्रदर्शनकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने अरविंद पांडेय की गाड़ी पर चूड़ियां फेंकी तो तो वहीं अपने समर्थकों संग रैली का हिस्सा बनने पर विधायक राजकुमार ठुकराल पर लोगों ने संतरों से हमला कर दिया.
निशंक ने लगाया बरगलाने का आरोप
वहीं, किसान रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा कि किसानों की मांग पर इस कानून को बनाया गया है लेकिन चंद लोग किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों की कंधों पर बंदूक रखकर चला रहा है. उन्होंने मंच से विपक्ष को ललकारते हुए कहा कि कोई तो उनके सामने आये और इस कानून को किसान विरोधी बताए.
पढ़ेंः कृषि कानूनः त्रिवेंद्र सरकार के स्टैंड से किसान नाराज, मंत्री अरविंद पांडेय के काफिले पर हमला
जिले के तीन विधायक और मंत्री रहे कार्यक्रम से नदारत
किसान रैली में सरकार को सपोर्ट करने नैनीताल जनपद के दो विधायक व उधम सिंह नगर के 6 विधायक मौजूद रहे, लेकिन किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, बाजपुर से विधायक व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, सितारगंज के विधायक सौरव बहुगुणा और काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा कार्यक्रम से नदारद दिखे.
भारी विरोध के बाद ट्रैक्टर रैली स्थगित
बीजेपी ने किसानों की जागरुकता के लिये रैली का आयोजन किया था लेकिन शायद इतने भारी विरोध की उन्हें उम्मीद नहीं थी. बीजेपी नेताओं ने कार्यक्रम को लेकर तमाम बंदोबस्त भी किए थे. उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपद के किसानों को ट्रैक्टर के साथ आमंत्रित कर जिला मुख्यालय में ट्रैक्टर रैली का आयोजन भी किया जाना था लेकिन जिला मुख्यालय में विपक्षी दल व किसानों के भारी विरोध के चलते बीजेपी की सारी योजना धरी की धरी रह गई. आखिर में ट्रैक्टर से रैली निकालने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इसके साथ ही बीजेपी की पूरी कोशिश के बाद भी उस तादाद में किसान रैली में भागीदार नहीं बन पाए, जितना उम्मीद जताई गई थी.