खटीमा: बीजेपी के नैनीताल लोकसभा सीट प्रभारी दान सिंह रावत ने चुनाव के मद्देनजर बूथ लेवल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मौजूद बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, बीएलओ और शक्ति केंद्रों के प्रभारियों को दान सिंह रावत ने बूथ जीतने का मंत्र दिया.
लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में स्टार प्रचारकों की लंबी फौज चुनाव प्रचार में लगी है. चुनाव जीतने के लिए पार्टी संगठन स्तर पर भी जोरों से जुटी है. इसी क्रम में बुधवार को खटीमा में बीजेपी के नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के प्रभारी दान सिंह रावत ने बूथ पालकों, बूथ अध्यक्ष, बीएलओ और पांच बूथों पर बने शक्ति केंद्रों के प्रभारियों के साथ मीटिंग की. मीटिंग में लोकसभा प्रभारी ने बूथ पालकों, बूथ अध्यक्ष, बीएलओ और शक्ति केंद्र प्रभारियों को मतदान के दिन उनकी भूमिका के बारे में बताया.
पढ़ें:नेताओं के कोरे आश्वासन से आजिज आकर ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान
बैठक में मौजूद पार्टी पदाधिकारियों को दान सिंह रावत ने बताया कि चुनाव में एक वोट भी कितनी कीमती है. जिसके चलते पार्टी के कैडर के वोट को मतदान के दिन मतदान केंद्र पर लाकर मतदान कराना है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक मतदाता के घर जाकर व्यक्तिगत संपर्क कर समर्थन हासिल करना चाहती है. इसके लिए बीजेपी संगठन स्तर पर बूथ लेवल तक पूरी तैयारी के साथ उतर कर लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी.