रुद्रपुर: उत्तराखंड बीजेपी की चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी बुधवार को रुद्रपुर पहुंची, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने शक्ति केंद्र और बूथ कार्यकर्ताओ संग बैठक की. बैठक में आगामी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई.
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि संगठन का प्रथम कर्तव्य सेवा है और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस आपदा की घड़ी में साबित किया है कि सेवा ही धर्म है.
पढ़ें- देहरादून से मिशन 2022 का आगाज करेंगे अमित शाह, 30 अक्टूबर को चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
बैठक में प्रदेश महामंत्री राजू भण्डारी, विधायक राजकुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे. उन्होंने कार्यकर्ताओ से आगामी विधानसभा चुनाव में जी जान से जुटने का आवाह्न किया. कहा कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ता केंद्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर जनता तक पहुंचे और समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक भाजपा की नीतियों का लाभ पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दोबार से सत्ता पर काबिज होगी.