काशीपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन मंडी समिति में किया. बैठक में जयंती किस प्रकार से मनाई जाएगी और आगामी 30 दिसंबर को लेकर किस प्रकार रणनीति तय की जाएगी इसके लेकर चर्चा की गई. इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है. जयंती के अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया है.
भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के नौ करोड़ किसानों को करीब 18,000 करोड़ रुपये एक क्लिक के माध्यम से उनके खातों में पहुंचाने का कार्य करेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 बजे जनता को संबोधित करेंगे.
पढ़ें: जब तक अनुच्छेद 370 बहाल नहीं होगा, चुनाव नहीं लड़ूंगा: उमर अब्दुल्ला
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को बरगलाने का कार्य कर रही है. जो किसान नहीं कांग्रेस के लोग है. जो सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों का विरोध कर रहे हैं. आगामी 30 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत काशीपुर भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और आगामी चुनाव 2022 को लेकर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि इन दोनों ही महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर और आगामी चुनाव 2022 को लेकर मंडी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया है. जिसमें 2022 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा रणनीति तय करने की कार्रवाई की जा रही है.