ETV Bharat / state

काशीपुर और जसपुर में कई प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन, किया जीत का दावा - Kashipur assembly seat

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कल नामांकन का आखिरी दिन है. आज उधम सिंह नगर जनपद की काशीपुर और जसपुर विधानसभा सीट से बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सभी ने जीत का दावा किया है.

kashipur
काशीपुर
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 5:51 PM IST

काशीपुर/जसपुर: काशीपुर विधानसभा सीट पर आज बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

बता दें, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का कल आखिरी दिन है, जिसके चलते आज आज काशीपुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में रिटर्निग आफिसर अभय प्रताप सिंह के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

सबसे पहले बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. त्रिलोक चीमा के साथ उनके पिता विधायक हरभजन सिंह चीमा, आशीष गुप्ता, केके अग्रवाल एडवोकेट, खिलेंद्र चौधरी मौजूद रहे. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन के तहत निर्वाचन कार्यालय में दो लोग ही प्रवेश कर पाए.

उनके बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्होंने विधिवत अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बसपा प्रत्याशी गगन कांबोज ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.

पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: लालकुआं बनी वीआईपी सीट, हरीश रावत-मोहन बिष्ट के बीच होगा जोरदार मुकाबला

जसपुर में भी नामांकन: जसपुर में पतरामपुर रोड स्थित उप जिलाधिकारी एवं परगना मजिस्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में आज प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. सबसे पहले बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आदेश सिंह चौहान ने अपना पर्चा दाखिल किया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सभी ने जीत का दावा किया है.

काशीपुर/जसपुर: काशीपुर विधानसभा सीट पर आज बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.

बता दें, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का कल आखिरी दिन है, जिसके चलते आज आज काशीपुर विधानसभा सीट के लिए भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में रिटर्निग आफिसर अभय प्रताप सिंह के समक्ष अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

सबसे पहले बीजेपी प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. त्रिलोक चीमा के साथ उनके पिता विधायक हरभजन सिंह चीमा, आशीष गुप्ता, केके अग्रवाल एडवोकेट, खिलेंद्र चौधरी मौजूद रहे. हालांकि, कोरोना गाइडलाइन के तहत निर्वाचन कार्यालय में दो लोग ही प्रवेश कर पाए.

उनके बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्होंने विधिवत अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बसपा प्रत्याशी गगन कांबोज ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन स्थल पर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी.

पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: लालकुआं बनी वीआईपी सीट, हरीश रावत-मोहन बिष्ट के बीच होगा जोरदार मुकाबला

जसपुर में भी नामांकन: जसपुर में पतरामपुर रोड स्थित उप जिलाधिकारी एवं परगना मजिस्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में आज प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. सबसे पहले बीजेपी प्रत्याशी डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके बाद कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आदेश सिंह चौहान ने अपना पर्चा दाखिल किया. इसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर यूनुस चौधरी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अजय अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सभी ने जीत का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.