रुद्रपुरः प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही हैं. लेकिन जिला अस्पताल कोरोना संक्रमण को दावत देता हुआ नजर आ रहा है.
आलम ये है कि मेडिकल कॉलेज में बनाये गए कोविड अस्पताल के बायो मेडिकल वेस्टेज और जिला अस्पताल के कूड़े को अस्पताल के पास ही खुले में फेंक रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है. ऐसा नहीं कि अधिकारियों को इस बाबत कोई जानकारी नहीं है, फिर भी उच्चाधिकारी इसे अनदेखा कर रहे हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड के चार जिलों में आज शाम से एक हफ्ते का कर्फ्यू, ये रही लिस्ट
इस बारे में जिला अस्पताल के पीएमएस ने बताया कि जिला अस्पताल और कोविड अस्पताल का कूड़ा परिसर में ही फेंका जा रहा है. जिस संस्था के पास इसका ठेका है, उसके पैसा का भुगतना नहीं हुआ है. इस कारण उसके द्वारा कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है. कई बार सीएमओ को पत्र लिखने के बाद भी कोई हल नहीं निकला.