रुद्रपुरः कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलते हुए 150 लीटर कच्ची शराब व 16 हजार लीटर लहन नष्ट की है. इसके साथ ही पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले उपकरण भी कब्जे में लिए हैं. हालांकि कच्ची शराब के तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 150 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. साथ ही 16 हजार लीटर लहन नष्ट की है.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड की टॉपर अनंता सकलानी के गुरू वेद प्रकाश शर्मा से खास बातचीत
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि बिंदुखेड़ा क्षेत्र में बहने वाली डिमरी नदी के किनारे कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की गई. मौके पर कच्ची शराब बनाने की 6 भट्टियों को नष्ट करने के बाद सारा सामान जब्त कर लिया गया.
इसके अलावा पास ही में पड़े तीन ट्यूब में 150 लीटर कच्ची शराब भी बरामद हुई है. पुलिस की छापेमारी से पहले ही शराब तस्कर शमशेर उर्फ बिट्टू, कुलवंत और गुरुनाम निवासी बिंदुखेड़ा भागने में सफल रहे.
जिसके बाद टीम द्वारा कच्ची शराब के साथ शराब बनाने के उपकरणों को जब्त करते हुए कोतवाली लाया गया. मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.