उधम सिंह नगरः राजमार्ग जाम करने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार की सुबह सैकड़ों मजदूरों ने सामान नहीं मिलने के कारण एनएच 87 पर चक्का जाम किया था, जिससे कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया था. इस मामले में पन्तनगर थाना क्षेत्र की सिडकुल चौकी में शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामजद और 300 अज्ञात मजदूरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, श्रमविभाग की ओर से मिलने वाले टूल किट, साइकिल, सिलाई मशीन और सोलर लालटेन को लेने के लिए मजदूर रुद्रपुर पहुंचे थे, लेकिन सामान न वितरण होने से गुसाये श्रमिकों ने सड़क जाम कर दी थी.
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित आरपीएल योजना के तहत मिलने वाली सामग्री को लेने के लिए सोमवार की सुबह सैकड़ों की तादाद में मजदूर रुद्रपुर श्रम विभाग के दफ्तर में पहुंचे थे. कर्मचारियों द्वारा मजदूरों को आचार संहिता का हवाला देते हुए सामग्री को तीन माह बाद बांटने की बात कही थी, जिससे गुसाये मजदूरों ने रामपुर-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया.
आधे घंटे से अधिक लगे जाम पर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया था. साथ ही घटना की वीडियो रिकाडिंग भी की थी. एसएसपी बरिंदर जीत के निर्देश के बाद सिडकुल चौकी में 21 नामजद सहित 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.