खटीमा: भगचुरी गांव से नौसर गांव तक जिला योजना में स्वीकृत 44 लाख 80 हजार की लागत से 4 किमी लंबी बन रही सड़क बनने के साथ ही टूटनी शुरू हो गई है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही.
सीमांत क्षेत्र में खटीमा में लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम भगचुरी से नौसर तक जिला योजना से स्वीकृत 4 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसमें भारी अनियमितता का मामला सामने आया है. यहां बन रही सड़क अभी पूरी भी नहीं हुई टूटने लगी है. इसके साथ ही क्षेत्र की कई सड़कों पर बने गड्ढों को भरते हुए पेच लगाकर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. जिसमें ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में आंशिक रूप से साफ-सफाई करके पत्थर और कोलतार डालकर मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: सतपाल महाराज ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर PM मोदी से की मुलाकात, अंग वस्त्र और पुस्तक दी भेंट
वहीं, खराब निर्माण कार्य के चलते आगे सड़क बन रही है और पीछे से सड़क उखड़ना शुरू हो गई है. पत्थर डालने के बाद समतलीकरण का कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है. जिस कारण आवागमन से सड़क जल्द ही क्षतिग्रस्त हो रही है.
मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमसी पलड़िया ने कहा जिला योजना द्वारा स्वीकृत 44 लाख 80 हजार की धन राशि से 4 किमी की सड़क का नवीनीकरण का काम किया जा रहा है, जिसमें मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि निर्माण कार्य ठीक से करें. मामले में जेई और ऐई को भी निर्देशित कर दिया गया है.