काशीपुर: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज काशीपुर पहुंचे. काशीपुर पहुंचने पर स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह कोश्यारी का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कहा यदि सभी लोग मिलकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में लगेंगे तो निश्चित रूप से हमारा उत्तराखंड एक आदर्श राज्य बनेगा.
खड़कपुर देवीपुरा स्थित एक रिसॉर्ट में पार्टी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल नेता भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र में राज्यपाल पद से त्यागपत्र देकर अपने घर में वापस लौटने पर खुशी जाहिर की. भगत सिंह कोश्यारी ने कहा वैसे तो पूरा देश हमारा घर है और हम वसुदेव कुटुंबकम की भावना रखते हैं. लेकिन, अपना घर अपना घर ही होता है और अपने लोगों के बीच आकर आनंद का अनुभव हो रहा है.
पढे़ं- कोश्यारी बोले- मुझे रण में नहीं उतरना, रिवर्स पलायन पर कही ये बात
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा पिछले एक महीने से अपने राज्य में हूं. 1958 के बाद से पहली बार वह अपने गांव में एक सप्ताह से अधिक समय तक रहे हैं. उन्होंने कहा बहुत अच्छा लग रहा है कि पहाड़ से पलायन कर जो लोग दूसरे राज्यों में चले गए हैं. वह वापस अपने घर में आ रहे हैं और पहाड़ को आबाद करना चाहते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रिवर्स पलायन का नारा दिया है. उस दिशा में यह प्रयास है.
इसलिए, मैंने भी कोशिश की है कि समय से पहले राज्यपाल का पद छोड़कर अपने राज्य में वापस आऊं. साथ ही अपने प्रिय जनता को यह कोशिश करूं कि वह सब लोग नौकरी के पीछे न भागें बल्कि नौकरी देने वाले बनें. अनेक प्रकार के गृह उद्योग हैं, उनके जरिए आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करें. उन्होंने कहा यदि सभी लोग मिलकर आत्मनिर्भर भारत बनाने में लगेंगे तो निश्चित रूप से हमारा उत्तराखंड एक आदर्श राज्य बनेगा.