ETV Bharat / state

कई दिनों तक पड़ी रही रिटायर्ड महिला होमगार्ड की डेड बॉडी, कमरे से बदबू आने पर चला पता - HALDWANI EX FEMALE HOMEGUARD DIED

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रिटायर्ड महिला होमगार्ड की मौत, 5 दिन बाद कमरे से आई बदबू से चला पता

Symbolic picture
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 10:31 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 10:48 PM IST

हल्द्वानी: होमगार्ड से रिटायर एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. लाश करीब पांच दिनों तक कमरे में पड़ी रही. बदबू आने पर मकान मालिक और पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हल्द्वानी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक बुजुर्ग महिला से मांस का कुछ हिस्सा गायब मिला. माना जा रहा है कि चूहों ने कुतरा होगा. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है. गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा.

6 महीने पहले ही होमगार्ड से रिटायर हुई महिला: पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी के रामपुर रोड गली नंबर 1 निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी 6 महीने पहले ही होमगार्ड से रिटायर हुई थीं. वो रामपुर रोड पर किराये के कमरे में रहती थीं. जबकि, उसके पति और इकलौते बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है. जबकि, बेटी की उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में शादी हुई है.

महिला के कमरे से आ रही थी तेज दुर्गंध: पुलिस की मानें तो बुजुर्ग महिला के रिश्तेदार पड़ोस में ही रहते हैं. बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को महिला का भतीजा उसे शाम के समय खाना देने आया था. इसके बाद करीब चार-पांच दिनों तक महिला की किसी ने खबर नहीं ली. बुधवार दोपहर को महिला के कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों और मकान मालिक को शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में बुजुर्ग की मौत की सूचना पुलिस को दी.

वहीं, सूचना पर हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का बुरी हालत में शव पड़ा हुआ था. कमरे में तेज दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि महिला लंबे समय से ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: होमगार्ड से रिटायर एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. लाश करीब पांच दिनों तक कमरे में पड़ी रही. बदबू आने पर मकान मालिक और पड़ोसियों ने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही हल्द्वानी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक बुजुर्ग महिला से मांस का कुछ हिस्सा गायब मिला. माना जा रहा है कि चूहों ने कुतरा होगा. हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है. गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा.

6 महीने पहले ही होमगार्ड से रिटायर हुई महिला: पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी के रामपुर रोड गली नंबर 1 निवासी 60 वर्षीय मुन्नी देवी 6 महीने पहले ही होमगार्ड से रिटायर हुई थीं. वो रामपुर रोड पर किराये के कमरे में रहती थीं. जबकि, उसके पति और इकलौते बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है. जबकि, बेटी की उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में शादी हुई है.

महिला के कमरे से आ रही थी तेज दुर्गंध: पुलिस की मानें तो बुजुर्ग महिला के रिश्तेदार पड़ोस में ही रहते हैं. बताया जा रहा है कि 10 जनवरी को महिला का भतीजा उसे शाम के समय खाना देने आया था. इसके बाद करीब चार-पांच दिनों तक महिला की किसी ने खबर नहीं ली. बुधवार दोपहर को महिला के कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों और मकान मालिक को शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने आनन-फानन में बुजुर्ग की मौत की सूचना पुलिस को दी.

वहीं, सूचना पर हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर देखा तो महिला का बुरी हालत में शव पड़ा हुआ था. कमरे में तेज दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी दिनेश जोशी ने बताया कि महिला लंबे समय से ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 15, 2025, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.