गदरपुर: जिले के बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता भी कोरोना संकट के बीच मानवता का मिसाल पेश करते हुए गरीब मजदूरों को फ्री में राशन बांटने का मुहिम चला रखा है. लॉकडाउन के शुरुआत से ही जिले में लागतार गरीब मजदूरों को फ्री में राशन वितरण कर रहे हैं. इसी कड़ी में 15 वें दिन गदरपुर क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर गरीबों को फ्री में राशन वितरण किया.
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री द्वारा पूरे भारतवर्ष में 21 दिनों तक लॉगॉडाउन लगा दिया गया. जिसके बाद सभी का काम बंद है. लॉकडाउन के कारण कोई घर से भी नहीं निकल रहा हैं. ऐसे में जो गरीब मजदूर रोजाना काम कर अपने पूरे परिवार का गुजारा करते हैं. लेकिन, अब उनके सामने अपने परिवार को पालने का संकट खड़ा हो गया है. इसी कड़ी में बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता गदरपुर क्षेत्र के गांव-गांव जाकर गरीब मजदूरों को फ्री में राशन वितरण कर रहे है. उन्होंने कहा कि किसी को भी भूखे नहीं रहने दिया जाएगा.
पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सख्त हुई पुलिस, 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 57 का चालान
इस दौरान बंगाली एकता मंच के अध्यक्ष सुब्रत विश्वास ने कहा कि बंगाली एकता मंच के द्वारा सामाजिक कार्य करने के लिए जो फंडिंग मिलती हैं. हम उनके घर में जाकर फ्री में राशन वितरण कर रहे हैं. दूसरी बात यह है कि लोगों की सेफ्टी को खाद्य सामाग्री दिया जा रहा है.
वहीं, मानस मानस कार्यकर्ता ने कहा कि लॉकडाउन स्टार्ट होने के बाद हमारे बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है. जिसमेंं हम 5000 लोगों तक राशन पहुंचाने का काम करेंगे. हमने अब तक 500 से 700 परिवारों तक राशन पहुंचा चुके है, और आगे भी करते रहेंगे.