गदरपुर: दो दिवसीय खेल महाकुंभ- 2019 शुरू हो चुका है. खेल महाकुंभ का शुभारंभ उत्तराखंड के खेल व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के बेटे अतुल पांडे और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. गदरपुर ब्लॉक क्षेत्र के किड्स पैराडाइस स्कूल में खेल महाकुंभ के तहत अंडर 14 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .
बता दें, 2022 में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होने हैं, जिसके लिए खेल मंत्री अरविंद पांडे ने ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर में खेल महाकुंभ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा ताकि वे राज्य स्तर पर खेल सकें और अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकें.
राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को स्कूटी और कार देकर खेल मंत्री सम्मानित करेंगे. जिसके चलते गदरपुर क्षेत्र के किड्स पैराडाइज स्कूल में चल रहे अंडर-14 प्रतियोगिता में हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें 100 व 200 मीटर की दौड़, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल और गोला फेंक जैसे विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया.
पढ़ें- देहरादून: ठेका परमिट वाहनों का टैक्स अब दफ्तर में नहीं होगा जमा, ऑनलाइन करना होगा पेमेंट
इस दौरान स्कूल के प्रबंधक सतेंदर सिंह ने कहा कि खेल से बच्चों के अंदर अच्छी भावना का विकास होता है. उन्होंने कहा कि आज के युग में नशे से बचने के लिए खेलों का बढ़ावा दिया जाना चाहिए. क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी इमरान खान ने कहा कि राज्य स्तर में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाने वालों को स्कूटी या कार दी जाएगी. ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र सभी स्कूल कॉलेजों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, जो खिलाड़ी राज्य स्तर पर पहुंचेंगे उन्हें उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी.