खटीमा: चकरपुर इलाके में सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय बीडीसी सदस्य और ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख खटीमा प्रवीण बिष्ट ने मौके जाकर सड़क निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान सड़क निर्माण में मानकों में पाई गई अनियमितता पर प्रवीण बिष्ट ने निर्माण कार्य को रोकने को कहा है.
पढ़ें: 31 अक्टूबर को रिटायर होंगे मुख्य वन संरक्षक जयराज, नई कमान किसे मिलेगी? संशय बरकार
ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रवीन बिष्ट ने कहा कि खटीमा के चकरपुर बाजार से महत गांव चौराहे तक 600 मीटर टायल सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है. जिसमे स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण में मानकों के विपरीत सड़क निर्माण किए जाने की शिकायत उन्हें मिली थी. जिस पर उन्होंने इलाके का मौके पर पहुंच निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने पाया की ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में घटिया ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और निर्माण एजेंसी से मानकों के विपरीत चल रहे सड़क निर्माण कार्य को रोकने की मांग की है. साथ ही सड़क निर्माण की जांच कर मानकों को पूरा करने पर ही सड़क का कार्य शुरू करने को लेकर संबंधित विभाग को चेतावनी दी है.