काशीपुर: बाजपुर चीनी मिल में मजदूरों और किसानों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि मजदूरों ने किसानों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने मुख्य गन्ना अधिकारी का घेराव किया. वहीं, मुख्य गन्ना अधिकारी ने जीएम को घटना से अवगत कराते हुए जांच का भरोसा दिया जिसके बाद ही किसान शांत हुए.
दरअसल, बाजपुर चीनी मिल में आज अब्दुल्ला और असगर अली नामक गन्ना किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से गन्ना लेकर पहुंचे थे. उनका नंबर आने पर दोनों किसान मिल की छोटी चेन पर ट्रॉली खाली कर रहे थे. इसी दौरान ठेकेदार की तरफ से लगे मजदूरों की दोनों किसानों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी बीच मजदूरों ने गाली गलौज करते हुए किसानों पर हमला कर दिया. वहीं, जब आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए.
जिसके बाद गुस्साए किसानों ने मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ. राजीव अरोरा का घेराव कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र भी सौंपा. जिस पर उन्होंने कार्रवाई के लिए मिल महाप्रबंधक को घटना से अवगत कराने का भरोसा दिया. मुख्य गन्ना अधिकारी डॉ. राजीव अरोरा ने बताया कि किसानों के साथ विवाद करने वाले आरोपी ठेकेदार की तरफ से लगे मजदूर हैं. विवाद किस बात को लेकर हुआ इसकी जांच होगी.
वहीं, भाकियू एकता उगराहा के प्रांतीय महामंत्री बल्ली सिंह चीमा ने कहा कि किसानों के साथ मारपीट चिंताजनक है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मौके पर शाकिर अली, गुरमेज सिंह, धर्मपाल, सतीश, फिरासत अली, सुखचैन सिंह, सुरजीत सिंह, सोनू आदि मौजूद थे.