खटीमा: चंपावत जनपद के प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले का उद्घाटन करने जा रहे कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने खटीमा में रुककर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही इस मौके पर बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया.
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि सरकार ने एक तारीख से गेहूं खरीद को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. सरकार एमएसपी पर किसानों का गेहूं एक अप्रैल से खरीदना शुरू कर देगी और सरकार जो भी गेहूं एमएसपी पर किसानों का खरीदेगी, उसका 7 दिन के अंदर पेमेंट किसानों के खाते में डाला जाएगा.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव: नामांकन में कांग्रेसियों को खली हरदा की कमी, बोले- जल्द उतरेंगे मैदान में
साथ ही कार्यकर्ताओं ने सीमांत क्षेत्र खटीमा में नालों की सालों की सफाई न होने का मामला भी उनके सामने रखा. जिसके बाद बंशीधर भगत ने नगर पालिका के अधिशासी अभियंता को 5 दिन में नाले की साफ कराने के आदेश दिए. साथ ही नाला साफ न करने पर कार्रवाई की बात कही.