ETV Bharat / state

आपने कभी खाया है केले जैसा आम, थाईलैंड की ये किस्म किसानों को कर रही आकर्षित - Pantnagar Kisan Mela organized

फलों के राजा आम की कई प्रजाति आप ने देखी भी होंगी और उसका स्वाद भी लिया होगा. क्या अपने कभी केले जैसा आम देखा है या उसका स्वाद लिया है. अगर ऐसा नहीं हैं तो जल्द ही बाजारों में आपको केला जैसी बनावट का आम देखने और स्वाद लेने को मिलेगा. पंतनगर किसान मेले में एक नर्सरी द्वारा इसकी बिक्री की जा रही है.

Thailand Mango
थाईलैंड प्रजाति का आम
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 9:26 AM IST

Updated : Mar 26, 2022, 9:34 AM IST

रुद्रपुर: भारत मे कई तरह के आम की किस्मे उगाई जाती है. लेकिन किसान मेले में थाईलैंड की प्रजाति का आम चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका आकार केले जैसा है. जो स्वाद में अन्य आमों से ज्यादा स्वादिष्ट होता है. पंतनगर किसान मेले में एक नर्सरी द्वारा इसकी बिक्री की जा रही है. इस की कीमत चार सौ रुपये प्रति पौध रखी गई है.

अखिल भारतीय किसान मेले में देशभर से आए कई संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं. स्टॉलों पर आधुनिक यंत्र, बीज और हाई ब्रिट के पौध बिक्री के लिए रखे गए हैं. पंतनगर किसान मेले में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से आए शबनम नर्सरी के स्टॉल पर केले के आकार वाले आम के पौधों की काफी बिक्री हो रही है. थाईलैंड की प्रजाति का ये आम लोगों को खूब भा रहा है.

थाईलैंड की ये किस्म किसानों को कर रही आकर्षित.

पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम जारी

स्टॉल स्वामी आयन मंडल ने बताया कि केले जैसे आकार का यह आम थाईलैंड की प्रजाति है. जिसे उनकी नर्सरी द्वारा टिशू कल्चर तकनीक से विकसित की गई है. उन्होंने बताया कि आम के पेड़ पर वर्ष में एक बार ही फल आता है, जो तोड़ने के 15 दिन बाद तक खराब नहीं होता है. इस आम का अधिकतम वजन 800 ग्राम तक मापा गया है. इसमें गुठली सिर्फ नाम के लिए ही होती है, इसमें गूदा अधिक मात्रा में पाया जाता है. फल की इसी खूबी के चलते जूस कंपनियों की ओर से इस आम की अधिक मांग बनी रहती है. बाजार में इस आम की कीमत लगभग 100 रुपये प्रति किलो तक मिल जाती है. स्टॉल स्वामी के मुताबिक इस फल की बागवानी किसानों की आमदनी बढ़ाने में वरदान साबित होगी.

रुद्रपुर: भारत मे कई तरह के आम की किस्मे उगाई जाती है. लेकिन किसान मेले में थाईलैंड की प्रजाति का आम चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका आकार केले जैसा है. जो स्वाद में अन्य आमों से ज्यादा स्वादिष्ट होता है. पंतनगर किसान मेले में एक नर्सरी द्वारा इसकी बिक्री की जा रही है. इस की कीमत चार सौ रुपये प्रति पौध रखी गई है.

अखिल भारतीय किसान मेले में देशभर से आए कई संस्थानों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं. स्टॉलों पर आधुनिक यंत्र, बीज और हाई ब्रिट के पौध बिक्री के लिए रखे गए हैं. पंतनगर किसान मेले में कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से आए शबनम नर्सरी के स्टॉल पर केले के आकार वाले आम के पौधों की काफी बिक्री हो रही है. थाईलैंड की प्रजाति का ये आम लोगों को खूब भा रहा है.

थाईलैंड की ये किस्म किसानों को कर रही आकर्षित.

पढ़ें: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम जारी

स्टॉल स्वामी आयन मंडल ने बताया कि केले जैसे आकार का यह आम थाईलैंड की प्रजाति है. जिसे उनकी नर्सरी द्वारा टिशू कल्चर तकनीक से विकसित की गई है. उन्होंने बताया कि आम के पेड़ पर वर्ष में एक बार ही फल आता है, जो तोड़ने के 15 दिन बाद तक खराब नहीं होता है. इस आम का अधिकतम वजन 800 ग्राम तक मापा गया है. इसमें गुठली सिर्फ नाम के लिए ही होती है, इसमें गूदा अधिक मात्रा में पाया जाता है. फल की इसी खूबी के चलते जूस कंपनियों की ओर से इस आम की अधिक मांग बनी रहती है. बाजार में इस आम की कीमत लगभग 100 रुपये प्रति किलो तक मिल जाती है. स्टॉल स्वामी के मुताबिक इस फल की बागवानी किसानों की आमदनी बढ़ाने में वरदान साबित होगी.

Last Updated : Mar 26, 2022, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.