गदरपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित गदरपुर बाईपास के जल्द निर्माण की मांग को लेकर डीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं का कहना है कि गदरपुर बाईपास का निर्माण कार्य रुके होने के कारण यहां आए दिन सड़क हादसे होते हैं. बता दें कि, कई वर्षों से प्रस्तावित गदरपुर बाईपास का पूर्ण निर्माण न होने के कारण गदरपुर मुख्य बाजार के बीच से वाहनों को गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
जिससे आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इसी संबंध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन के नेतृत्व में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित गदरपुर बाईपास का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया है.
पढ़ें: राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, जानें क्या है वजह
डॉ राजीव महाजन ने कहा कि गदरपुर प्रस्तावित बाईपास का पूर्ण निर्माण न होने से सिडकुल व अन्य जगह के वाहनों को मजबूरन मुख्य मार्ग से गुजरना पड़ता है. जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ रही है. बता दें कि पिछले एक साल में कई लोग इस सड़क दुर्घटना में घायल हुए हैं. जबकि कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निवेदन किया है.